Advertisement
बिजली संकट को लेकर विधायक ज्ञापन देने पहुंचे मायागंज बिजली ऑफिस
भागलपुर : शहर में व्याप्त बिजली संकट के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ नगर विधायक अजीत शर्मा मायागंज बिजली ऑफिस में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे. सर्किल ऑफिस में ज्ञापन लेने वाला कोई नहीं मिला. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसपी सिंह को ऑफिस में नहीं पा कर सभी आग बबूला हो उठे और व्यवस्था को […]
भागलपुर : शहर में व्याप्त बिजली संकट के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ नगर विधायक अजीत शर्मा मायागंज बिजली ऑफिस में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे. सर्किल ऑफिस में ज्ञापन लेने वाला कोई नहीं मिला. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसपी सिंह को ऑफिस में नहीं पा कर सभी आग बबूला हो उठे और व्यवस्था को दोष देते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में थे. यह बैठक बुधवार को आयोजित होने वाली स्मार्ट सिटी की बैठक के पूर्व की तैयारी को लेकर थी.
इधर, अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्षी होने के कारण वर्तमान सरकार की साजिश है, जो पूर्व में जारी सूचना के बावजूद मौके पर से बिजली के सबसे बड़े अधिकारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गायब रहे. कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की बर्खास्तगी की मांग की गयी. कार्यकर्ता ऑफिस में तालाबंदी करने को तैयार थे मगर, नगर विधायक ने कहा कि गांधीगीरी के तौर पर यहां केवल ज्ञापन सौंपने आये हैं. अब जो आयेंगे, तो तालाबंदी होगी.
वहीं ईस्ट डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को खरीखोटी सुनाई. ऑफिस सुपरिटेंडेंट रवींद्र कुमार ने बिगड़ रही स्थिति को संभालने का काम किया. कार्यकर्ताओं ने एलडब्ल्यूओ गोपाल कुमार को चेतावनी भरे लहजे में ज्ञापन सौंपा. वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के टेबल पर चुड़ियां रख कर चेतावनी दी. इससे पूर्व तयशुदा कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी एवं एनएचयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च स्थानीय कचहरी चौक से मायागंज बिजली ऑफिस तक नगर विधायक के नेतृत्व में निकाला गया. प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं एनएचयूआइ के कार्यकर्ता 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस उपाध्यक्ष डा अभय आनंद, प्रदेश महिला कांग्रेस समन्वय अनामिका शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्षा कोमल सृष्टि, पूजा साह, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष विशाल कुमार्र सुनंदा रक्षित, सोइन अंसारी व अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement