मुजफ्फरपुर : लेबनान के नागरिक के परिजनों से अवैध उगाही करने के आरोप में 2009 बैच के दारोगा विजय गुप्ता को डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने बरखास्त कर दिया है. मंगलवार को कार्रवाई की गयी है.
बताया जाता है कि लेबनान का नागरिक फदी फदेल जून 2016 में नेपाल आया था. वह दुबई में नौकरी करता था. उस समय नेपाल में भूकंप से तबाही मची थी. इसी दौरान रास्ता भटक कर वह 8 जुलाई 2016 को सीतामढी जिले के मोहनपुर चौक पहुंच गया.सीतामढ़ी नगर पुलिस ने मोहनपुर चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप से उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसका वीजा खत्म था. उसके बैग से सीडी भी बरामद की गयी थी. नगर थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष विशाल आनंद के बयान पर केस कर दारोगा विजय गुप्ता को आइओ बनाया गया. वह लगभग एक साल जेल में रहा. बाद में उसे जमानत मिल गयी. इसी दौरान परिजनों ने आइओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी कि वह फोन पर जबरन अवैध वसूली का दबाव बना रहा है.
यहीं नहीं, फदी फदेल को आतंकी घोषित करने की धमकी भी दे रहा है. परिजनों ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से शिकायत की. मुख्यालय के आदेश पर तत्कालीन एसपी ने पूरे मामले की जांच की. मामला सत्य पाने पर आइओ को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. विजय वर्तमान में रुन्नीसैदपुर थाने में तैनात था. वह पूर्व में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट, नगर, ट्रैफिक व औराई थाने में तैनात रहा है.