रांची : धनबाद के मैथन में हुए 11 वें महाधिवेशन के बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यसमिति का विस्तार किया है. इसमें सोरेन परिवार के लोगों को महत्वपूर्ण पद दिये गये हैं.
पार्टी में पहले से शिबू सोरेन अध्यक्ष व हेमंत सोरेन कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इनके अलावा शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को उपाध्यक्ष, बहू सीता सोरेन को महासचिव व बेटा बसंत सोरेन को युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी है. कार्यसमिति में हाजी हुसैन अंसारी, साइमन मरांडी, चंपई सोरेन, रूपी सोरेन, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो, विजय हांसदा, सविता महतो व शशांक शेखर भोक्ता को उपाध्यक्ष, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, सीता सोरेन, जगरनाथ महतो, फागु बेसरा, मोहन कर्मकार, दीपक बिरुवा, लोबिन हेंब्रम, सुदिव्य कुमार सोनू, संतोष रजवार, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बाबूलाल सोरेन को महासचिव, अकील अख्तर, पंकज मिश्र, योगेंद्र महतो, संजीव बेदिया, जोबा मांझी, नंदकिशोर मेहता, राजू गिरि, शेख बदरुद्दीन, गणेश चौधरी, शशिभूषण मेहता को सचिव, रवि केजरीवाल को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, योगेंद्र महतो, कुणाल षाड़ंगी, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय व अभिषेक प्रसाद (पिंटू) को प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.
वहीं बसंत सोरेन को युवा मोर्चा, महुआ माजी को महिला मोर्चा, हिदायतुल्लाह खान को अल्पसंख्यक मोर्चा, डॉ जावेद अहमद को बुद्धिजीवी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है
इसके अलावा संजीव कुमार, सुमन महतो, रवींद्र नाथ महतो, निरल पूर्ती, जॉर्ज तिर्की, पौलुस सुरीन, चमरा लिंडा, दशरथ गगराई, शशिभूषण सामड़, अमित महतो, रोडैया सोरेन, प्रमोद लाल, डॉ कमल नयन सिंह, अशोक मंडल, परेश मरांडी, बिट्टू मुर्मू, प्रणव कुमार, सतीरमण सिंह, महेश चंद्र हेंब्रम, सवियन आइंद व निजामुद्दीन अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.