7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मोबाइल से फेसबुक चलाना पड़ा भारी, तस्वीर अपलोड होते ही पुलिस को मिला सुराग

जलपाईगुड़ी : चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेकर उसी फोन के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी कर चोर को पकड़ लिया. आरोपी के पास से 50 हजार रुपए के तीन स्मार्ट फोन भी पुलिस ने बरामद किये हैं.जानकारी के अनुसार 25 मई को जलपाईगुड़ी शहर के मर्चेंट रोड स्थित […]

जलपाईगुड़ी : चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेकर उसी फोन के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी कर चोर को पकड़ लिया. आरोपी के पास से 50 हजार रुपए के तीन स्मार्ट फोन भी पुलिस ने बरामद किये हैं.जानकारी के अनुसार 25 मई को जलपाईगुड़ी शहर के मर्चेंट रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से 50 हजार रूपये के तीन मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी.
इसके बाद पुलिस छानबीन पर उतरी. अचानक दुकान की मालकिन अमृता पाल ने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक पर किसी ने प्रोफाइल चेंज कर एक युवक की तस्वीर पोस्ट की है. अमृता पाल ने पुलिस को बताया कि कुछ युवकों उनके मोबाइल से सेल्फी लेकर फेसबुक पर अपलोड किया है. इसके बाद पुलिस ने फेसबुक के सहारे जांच शुरू की व युवक को पकड़ लिया.
मंगलवार को कोतवाली थाना आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि अमृता के फेसबुक से पता चला कि युवक ने किसी मेले में फोटो लिया है. सिलीगुड़ी संलग्न एनजेपी थाना अंतर्गत नौकाघाट के पास मेले में ये तस्वीरें खींची गयी है. तस्वीरों पर दिखे अन्य एक युवक से पूछताछ से आरोपी दीपक का पता चला. पुलिस ने धूपगुड़ी के कुर्शामारी इलाके से दीपक को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया. दीपक के एक साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. दीपक ने बताया कि इससे पहले भी वह मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया था.
दीपक मेले में टेंट लगाने का काम करता है. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई दिनें से उस दुकान पर नजर रख रहा था. 24 मई रात को दुकान बंद होने के बाद दुकान के पीछे से किसी तरह अंदर दाखिल हुआ. तीन कीमती मोबाइल लेकर तड़के धूपगुड़ी अपने घर लौट गया. दुकान के बाहर सीसी कैमरा नहीं रहने के कारण चोर का पता नहीं चल पाया. युवक से पूछताछ से पता चला कि उसे फेसबुक चलाना नहीं आता है. इसलिए उसने दूसरे युवक की मदद से फोटों खींचकर फेसबुक पर अपलोड करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें