मुंबई : घरेलू बाजारों में प्रणोदक पीकर अंतरिक्ष में उड़ने राॅकेट की तरह रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम का असर रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर दिखार्इ पड़ सकता है. घरेलू बाजार में लगातार 16वें दिन दाम बढ़ा है. इससे देश की आर्थिक राजधानी मुंबर्इ में जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86.24 रुपये हो गयी है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 78.43 रुपये पर पहुंच गयी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में यह बढ़ोतरी वैट, एक्साइज ड्यूटी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से लगी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के लिए भाजपा जिम्मेदार : रघुवंश
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक के निष्कषों पर पेट्रोलियम उत्पादों में तेजी का असर पड़ सकता है. एमपीसी की बैठक चार से शुरू होगी और तीन दिन चलेगी. यह पहला मौका है, जब प्रशासनिक जरूरतों के कारण मौद्रिक नीति समिति की बैठक तीन दिन चलेगी. सामान्य स्थिति में समिति मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले दो महीने में दो दिन के लिए बैठक करती है. रिजर्व बैंक ने आज एक बयान में कहा कि एमपीसी की 2018-19 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए 4-6 जून को बैठक होगी. एमपीसी के निर्णय को छह जून, 2018 को दोपहर 2.30 मिनट पर वेबसाइट पर डाला जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के मूल्य में आग, सड़क पर उतरेगी तृणमूल कांग्रेस
एमपीसी की बैठक पहले पांच जून को होनी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन पहले किया गया. मौद्रिक नीति समीक्षा में खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर किया जायेगा, जो अप्रैल में चार महीने के उच्च स्तर 3.18 फीसदी पर पहुंच गयी. मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम चढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतें मुद्रास्फीति में वृद्धि कर सकती हैं.
डायनमिक प्राइसिंग सिस्टम को 14 मई को दोबारा शुरू किये जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन किया जा रहा है. मीडिया में इंडियन ऑयल लिमिटेड (आईओएल) की वेबसाइट के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 81 रुपये 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपये 24 पैसे, चेन्नई में 81 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर और लखनऊ में 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, दिल्ली में डीजल 69 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 71 रुपये 86 पैसे, मुंबई में 73 रुपये 79 पैसे और चेन्नई में 73 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दामों हो रहे इजाफे के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि घरेलू बाजार में तेल के दामों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण होती है, क्योंकि कच्चे तेल का दाम ऊंचा होने से उसका आयात महंगा हो गया है. हालांकि, पिछले हफ्ते से अतंर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में प्रति बैरल चार से पांच डॉलर की गिरावट आयी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस समय क्रूड ऑयल की कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.