12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मियां-बीवी फिट, बस थोड़ी सी सर्जिकल खामियां

धनबाद : मियां-बीवी के मामले का सोमवार को पटाक्षेप हुआ. सिविल सर्जन कार्यालय में दूसरी बार आयोजित मेडिकल बोर्ड में शौहर व बीवी दोनों को ठीक बताया गया. हालांकि थोड़ी सर्जिकल खामियां भी बतायी गयी, जिसे ठीक किया जा सकता है. शौहर में पुरुषत्व की कोई कमी नहीं निकली और न बीवी में स्त्रीत्व की […]

धनबाद : मियां-बीवी के मामले का सोमवार को पटाक्षेप हुआ. सिविल सर्जन कार्यालय में दूसरी बार आयोजित मेडिकल बोर्ड में शौहर व बीवी दोनों को ठीक बताया गया. हालांकि थोड़ी सर्जिकल खामियां भी बतायी गयी, जिसे ठीक किया जा सकता है. शौहर में पुरुषत्व की कोई कमी नहीं निकली और न बीवी में स्त्रीत्व की कोई कमी. बता दें कि शौहर ने स्त्रीत्व व बीवी ने पुरुषत्व की कमी का आरोप लगाया था.
डीसी से शिकायत के बाद 27 अप्रैल को मेडिकल बोर्ड बैठा कर दोनों की जांच की गयी थी. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का कर रही थीं. टीम में पीएमसीएच के स्त्री व प्रसव रोग विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय, सर्जरी से डॉ दिनेश गिंदौरिया व मेडिकिल से डॉ एमके दुबे शामिल थे.
फ्लैश बैक : आरा मोड़ की युवती का निकाह 16 नवंबर 2017 को गजुआटांड़ के युवक से हुआ था. कुछ दिनों के बाद खटपट शुरू हो गयी. शौहर का कहना था कि बीवी आम स्त्रियों जैसी नहीं. इसके बाद बीवी को उसके मायके भेज दिया गया. वहीं बीवी ने भी अपने शौहर पर नपुंसक होने का आरोप लगा दिया था. इसके बाद महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत डीसी से की थी. उनके आदेश पर मेडिकल बोर्ड बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें