25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा के लोग भी जल्द भरेंगे पटना की उड़ान

राज्य सरकार ने शुरू कर दी है बाढ़ राहत की तैयारी : दिनेश मंत्री ने 85 लाख से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास सिमरी बख्तियारपुर : लघु सिंचाई आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने नगर पंचायत के राज्य योजना अंतर्गत 85 लाख की लागत से टेन प्लस टू हाई स्कूल से रानी ढाला […]

राज्य सरकार ने शुरू कर दी है बाढ़ राहत की तैयारी : दिनेश

मंत्री ने 85 लाख से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
सिमरी बख्तियारपुर : लघु सिंचाई आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने नगर पंचायत के राज्य योजना अंतर्गत 85 लाख की लागत से टेन प्लस टू हाई स्कूल से रानी ढाला तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. उच्च विद्यालय के प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन आरा की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद चंद्रमणि के मंच संचालन में चले समारोह को संबोधित करते हुए लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी. इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी. नगर पंचायत को विकसित करने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं लाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने नगर अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वासियों के घर में पाइप कनेक्शन शीघ्र कराने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, सुशील जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ भागवत प्रसाद मेहता, पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार, आलोक, विधायक प्रतिनिधि विपिन गुप्ता, विनय कुमार, अमर यादव, जयशंकर सिंह, दीपक सिंह, संवेदक डब्लू, वार्ड पार्षद बबीता देवी, लालो देवी, अरविंद कुमार गुप्ता, बिरेंद्र, अकलू दास, हसनैन मोहसीन, शकील आलम, नजमुल निशा, रहमत अली, पुष्प रंजन सिंह, मुकेश राम, मुजाहिद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें