23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामानुज पाठक बने संस्कार भारती के अध्यक्ष

रांची : संस्कार भारती की नयी कार्यकारिणी गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष रामानुज पाठक (अवकाश प्राप्त अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी) बनाये गये हैं. वहीं आशुतोष प्रसाद व दीपेश चंद्रा को उपाध्यक्ष, अमित सिन्हा को मंत्री, देवप्रिय ठाकुर, रवि प्रकाश तिवारी व शंकर दुबे को सह मंत्री बनाया गया है. विपिन कुमार शरण को कोषाध्यक्ष व […]

रांची : संस्कार भारती की नयी कार्यकारिणी गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष रामानुज पाठक (अवकाश प्राप्त अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी) बनाये गये हैं.
वहीं आशुतोष प्रसाद व दीपेश चंद्रा को उपाध्यक्ष, अमित सिन्हा को मंत्री, देवप्रिय ठाकुर, रवि प्रकाश तिवारी व शंकर दुबे को सह मंत्री बनाया गया है. विपिन कुमार शरण को कोषाध्यक्ष व प्रीति रागिनी को मातृशक्ति प्रमुख बनाया गया है. इसके अलावा साहित्य संयोजिका माया वर्मा, संगीत संयोजक सुशील कुमार मिश्रा व सह संगीत संयोजक सृजित चटर्जी को बनाया गया है.
नाट्य संयोजक भूपेंद्र नारायण सिंह, सह नाट्य संयोजिका मोनिता सिन्हा, नृत्य संयोजक विपुल नायक व भू अलंकरण संयोजिका स्वप्ना प्रियंवदा को बनाया गया है. चंद्रदेव सिंह व सुधीर कुमार को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. आकाशवाणी की गायिका सविता रॉय की प्रपौत्री एलिजा रॉय ने राग देश पर आधारित श्याम मैं बादल देख डरी… और राग बहार में आधारित पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे…भजन प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय मंत्री सुशील अंकन ने तथा संगठनात्मक सत्र का संचालन अमित सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें