कहा, व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो होगा आंदोलन
Advertisement
हाइटेंशन तार टूट कर गिरने के बाद मची अफरा-तफरी
कहा, व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो होगा आंदोलन गोड्डा/पथरगामा : सोमवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के समीप पुरानी बाजार मुख्य सड़क पर 11000 वोल्ट का हाइटेंशन तार एकाएक टूट कर नीचे गिर पड़ा. इससे कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के […]
गोड्डा/पथरगामा : सोमवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के समीप पुरानी बाजार मुख्य सड़क पर 11000 वोल्ट का हाइटेंशन तार एकाएक टूट कर नीचे गिर पड़ा. इससे कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली काटने के लिए फोन किया गया. लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. काफी देर तक सड़क पर गिरे हाइटेंशन तार में विद्युत का प्रवाह होता रहा. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण अमित कुमार विश्वकर्मा, रोशन जायसवाल, भोला विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, दिलीप टिबड़ेवाल, प्रभुनाथ भगत आदि ने कहा कि विद्युत विभाग ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि जो तार टूट कर गिरा है, वह 440 वोल्ट के लिए हैं. लेकिन उसमें 11000 वोल्ट का करंट सप्लाई किया जा रहा है. कहा कि उक्त तार में अलग-अलग 100 केवी के तीन ट्रांसफाॅर्मर का लोड है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विद्युत विभाग के जेई, एग्जिक्यूटिव व एसडीओ से 11000 वोल्ट का कवर वायर लगाने की मांग की जा चुकी है. इसके साथ ही सेफ्टी वायर लगाने की भी मांग की गयी है. किंतु विद्युत विभाग इस दिशा में पूरी तरह से उदासीन है.
कभी हो सकता है बड़ा हादसा : ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा है. उसके पास बालिका उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कबूतरी स्थित है. तीन-तीन स्कूलों के रहने से पूरा दिन सड़क पर चहल-पहल रहती है. बालिका उच्च विद्यालय के बगल में पीपल का पेड़ है. जिससे सटाकर हाइटेंशन तार ले जाया गया है. पीपल के पेड़ में अक्सर महिलाएं पूजा-पाठ करने के लिए आती रहती हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लाइन काटने के लिए स्विच भी नहीं लगाया गया है. कहा कि पावर सब स्टेशन के कर्मी का फोन हमेशा स्विच ऑफ रहता है. ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति रही तो बाध्य होकर वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement