शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : ओपी के कांकड़ गांव में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मरने वालों में नथुनी यादव का पुत्र नीतीश कुमार (10) व विकेश कुमार (8) एवं सुधीर शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी (8) शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से शवों को बाहर निकाल कर दाह संस्कार कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
Advertisement
समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत
शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : ओपी के कांकड़ गांव में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मरने वालों में नथुनी यादव का पुत्र नीतीश कुमार (10) व विकेश कुमार (8) एवं सुधीर शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी (8) शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से शवों को बाहर […]
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम नथुनी यादव के दोनों बेटे गांव के ही तालाब किनारे गढ्ढे से चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी खोदकर लाने गये थे. उन्हें जाते देख सुधीर शर्मा की बेटी पूजा भी मिट्टी खोदने निकल गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुरंगनुमा गढ्ढे में घुस कर सभी बच्चे मिट्टी की खुदाई करने लगे. कयास लगाया जा रहा है कि इसी दौरान मिट्टी का बड़ा सा टुकड़ा उनके ऊपर गिर गया. उसके अंदर तीनों बच्चे दब गये.
इधर, देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. उनका कोई पता नहीं चला. इसी क्रम में किसी ने बच्चों को मिट्टी लाने तालाब किनारे जाने की सूचना दी. इसके बाद परिजन आसपास के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां खोजबीन करने पर मिट्टी धंसने की जानकारी मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी मदद से धंसी हुई मिट्टी को हटाना शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद बारी-बारी से बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. घटना को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों और गांव के बुद्धिजीवियों की राय पर परिजनों ने सोमवार की सुबह करेह नदी के किनारे सभी बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया. ओपी प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटना स्थल का मुआयना किया गया है. परिजनों से संपर्क साधा गया. पता चला कि उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से शवों को बाहर निकाला
मरने वाले सभी तीन
बच्चे कांकड़ गांव के
चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गये थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement