17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य को बुराइयों से बचाता है धर्म

खूंटी : धर्म मनुष्य को जीवन में झूठ, अहंकार, घृणा व बुराइयों से बचाता है. यह प्रेम, दया और परोपकार की भावना को बढ़ाता है. मनुष्य के जीवन में सुख-शांति लाता है. इसलिए मनुष्य को धर्म के साथ हमेशा जुड़े रहना चाहिए. उक्त बातें अड़की प्रखंड क्षेत्र के कोचांग में सरना धर्म सोतो: समिति शाखा […]

खूंटी : धर्म मनुष्य को जीवन में झूठ, अहंकार, घृणा व बुराइयों से बचाता है. यह प्रेम, दया और परोपकार की भावना को बढ़ाता है. मनुष्य के जीवन में सुख-शांति लाता है. इसलिए मनुष्य को धर्म के साथ हमेशा जुड़े रहना चाहिए. उक्त बातें अड़की प्रखंड क्षेत्र के कोचांग में सरना धर्म सोतो: समिति शाखा के तत्वावधान में आयोजित सरना प्रार्थना सभा में धर्मगुरु बगराय ओड़ेया ने कही.

उन्होंने कहा कि धर्म से ही हम सभी की पहचान है. इससे पहले सरना धर्मावलंबी सरना सभा में उपस्थित होकर भगवान सिंगबोंगा की पूजा कर क्षेत्र की सुुख-शांति और खुशहाली की कामना की. सभा में करमू सोय ने कहा कि समाज के विकास में हम सबों का कर्तव्य है कि संविधान में दिये गये प्रावधान के अनुसार कार्य करें. इससे हमलोग विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ सकते हैं. सभी लोगों को समाज को आगे बढ़ाने के लिए आगे आने की जरूरत है. वहीं बुधराम मुंडा ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है. इससे अच्छाई और बुराई को समझा जा सकता है.
सभा में भैगराय ओड़ेया, बेला मुंडरी, विशुन कंडीर और सुनीता नाग ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मुगना स्वांसी, मोसे भेंगरा, श्याम सोय, सुखराम सोय, मतिराम नाग, गोबिंद पूर्ति, कानुराम पूर्ति, सोंजो सोय, बिरजू सोय आदि उपस्थित थे. सरना सभा में बीरबांकी, कर्रा, उलिहातू, डौगड़ा, बंदगांव, बालो सोंगरा और लोटा शाखाओं से लोग आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें