Advertisement
नवगछिया व पूर्णिया के अपराधियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
भागलपुर : विगत 12 अप्रैल को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में प्रभात खबर के स्थानीय प्रबंधक श्याम बथवाल के घर में घुस चाकू दिखाकर उनकी सास और पत्नी से लूटपाट के मुख्य आरोपित शंभू साह को पुलिस ने पूर्णिया स्थित बलोरी से गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी थी. […]
भागलपुर : विगत 12 अप्रैल को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में प्रभात खबर के स्थानीय प्रबंधक श्याम बथवाल के घर में घुस चाकू दिखाकर उनकी सास और पत्नी से लूटपाट के मुख्य आरोपित शंभू साह को पुलिस ने पूर्णिया स्थित बलोरी से गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद जिस पल्सर बाइक से अपराधी फरार हुए थे उसे भी बरामद कर लिया गया है.
शंभू साह के पास से एक डायरी मिली, जिसमें पैसों का हिसाब किताब लिखा है उसे भी जब्त किया गया है. फरार दो अन्य अपराधी नवगछिया के पंचगछिया के प्रवेश साह और पंचगछिया ठठेरी टोला के श्रवण साह की तलाश जारी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों अपराधियों की पहचान कर उनके घर का पता लगाया और लगातार उनके घर पर छापेमारी कर दबिश बनाया.
छापेमारी में अपराधियों के घर से बरामद मोबाइल के आधार पर अपराधियों का फोन नंबर निकाला गया. तकनीकी शाखा की मदद से अपराधियों के मोबाइल का लोकेशन लेने पर शनिवार रात को एक आरोपित शंभू साह के पूर्णिया स्थित बलोरी में होने का पता चला. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी शनिवार रात ही दलबल के साथ पूर्णिया पहुंच आरोपित के घर पर छापेमारी की और वहां से शंभू साह को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दिन शंभू साह अपने साला श्रवण साह और गांव के रहने वाले प्रवेश साह के साथ ऐसी और वारदातों को अंजाम दे चुका है.
नीली शर्ट पहना व्यक्ति शंभू, तो मोटरसाइकिल चलाने वाला श्रवण. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन लोगों को चिह्नित किया गया था. अपार्टमेंट में चढ़ने वाले दो व्यक्तियों में नीला शर्ट पहना व्यक्ति शंभू साह है और टीका लगाया व्यक्ति प्रवेश साह है. बाइक लेकर अपार्टमेंट के बेसमेंट में इंतजार करने वाले व्यक्ति की पहचान श्रवण साह के रूप में की गयी थी. पुलिस ने प्रवेश साह के इशाकचक के बहनोई संजय साह के घर पर भी कई बार छापेमारी करने पहुंची थी.
फरार दो अपराधियों समेत लूटे गये जेवर को खरीदने वाले की भी होगी गिरफ्तारी : एसएसपी
गिरफ्तार अपराधी शंभू साह ने पूछताछ में बताया कि प्रभात खबर के स्थानीय प्रबंधक के घर से लूटे गये जेवरात (दो सोने की चूड़ी, दो सोने की हीरा लगा चूड़ी और एक सोने का चेन) को तीनों ने मिलकर बेच दिया था. जिसका पैसा उन्होंने आपस में ही बंटवारा कर लिया था. एसएसपी ने बताया कि मामले में फरार दो अन्य आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. लूटे गये जेवर को खरीदने वाले व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement