23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती ने लगायी फांसी, उकसाने के आरोप में विष्णुकांत गिरफ्तार

देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय युवती अपने घर में लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. पिता समेत परिजनों ने फंदे से काट कर उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर […]

देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय युवती अपने घर में लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. पिता समेत परिजनों ने फंदे से काट कर उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर मृतका के पिता ने नगर थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करायी, जिसमें कथित बीजेपी नेता विष्णुकांत झा को आरोपित बनाया है. विष्णुकांत पर पुत्री के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने विष्णुकांत को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया.
युवती को जबरन उठा ले जाने की दी थी धमकी
प्राथमिकी में कहा गया है कि एक दिन विष्णुकांत उसके घर आया. बंपास टाउन का रहने वाला बताते हुए उसकी पुत्री से अपने बेटे-बेटी को ट्यूशन पढ़ाने का आग्रह किया. उसके आग्रह को स्वीकार करते हुए ट्यूशन का समय तीन से चार बजे का दिया. रोजाना अपने बेटा-बेटी को तीन बजे पहुंचाता था और छुट्टी के बाद चार बजे ले जाता था.
11 मई को बच्चों के साथ विष्णुकांत उसके घर आया. बगल की कुर्सी पर बैठ गया और अपने को भाजपा नेता बताते हुए पुत्री से शादी की इच्छा जतायी. उसी दिन से बेटी ने विष्णुकांत के बच्चों को पढ़ाना बंद कर दी. 21 मई को उसके घर आकर विष्णुकांत गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहते हुए प्रताड़ित करने लगा. जबरन उठाकर ले जाने की बात कहते हुए परिजनों को जान मारने की धमकी दी. 26 मई की शाम में पति-पत्नी सामान खरीदने बाजार गये थे.
घर में उसके पुत्र व पुत्री थी. उसी दौरान विष्ष्णुकांत आया और पुत्री को जबरन उठाकर ले जाने की बात कहने लगा. पुत्री ने विरोध की तो वह छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक विष्णुकांत भाग चुका था. दोनों पति-पत्नी बाजार से वापस लौटे तो पुत्र से घटना की जानकारी मिली.
पुत्री को खोजते हुए उसके कमरे में गये, तो पंखे में दुपट्टे के फंदे के सहारे उसे फांसी में झूलता पाया. फंदा काटकर उसे उतारा व अस्पताल लाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
मृतका के पिता ने एससी-एसटी एक्ट के तहत नगर थाने में दर्ज करायी एफआइआर
देवघर : छत्तीसगढ़ के रायपुर क्राइम ब्रांच की छह सदस्यीय छापेमारी टीम रविवार को एसआइ जीएल डडसेना के नेतृत्व में देवघर पहुंची. यहां नगर थाने के सहयोग से महाराजा होटल में छापेमारी की. वहां ठहरे सुरा रिटेल कंपनी के कर्मी नवीनगर दीपा टोली रांची निवासी साले-बहनोई सुमन झा व नंदन झा को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए छापेमारी टीम द्वारा देवघर कोर्ट में पेश कराया गया. इस बाबत छत्तीसगढ़ से पहुंचे एसआइ डडसेना ने बताया कि सुमन व नंदन धोखाधड़ी कांड के नामजद आरोपित हैं. दोनों के खिलाफ सुरा रिटेल कंपनी के एकाउंट मैनेजर मोहित कुमार माथुर ने रायपुर जिले के पंडरी थाने में धोखाधड़ी व कंपनी के 24,94,823 रुपये गबन किये जाने का एफआइआर दर्ज कराया है.
जिक्र है कि दोनों पहले रायपुर में काम करते थे. अगस्त 2017 में कंपनी ने रांची में नया ऑफिस खोला, जिसके संचालन का जिम्मा इन दोनों को दिया. बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से इन दोनों के एकाउंट में 25 अगस्त 2017 से 23 जनवरी 2018 तक 20,48,823 रुपये भेजा. दो बार में नकद 4,45,000 रुपये भी दिये.
फरवरी 2018 में निरीक्षण के लिये रांची आया, तो एमेजॉन कंपनी द्वारा शिकायत मिली कि सामान का पेमेंट नहीं मिल रहा है. जांच में पता चला कि जितना पैसा कंपनी का होना चाहिए, उतना एकाउंट में नहीं है. दोनों ने छल से कंपनी के रकम का गबन किया. एसआइ डडसेना ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों के खिलाफ छापेमारी करने यहां पहुंचे.
यहां पता चला कि भगवान टॉकिज के समीप भी इन दोनों ने ऑफिस खोलकर काम शुरू किया है, किंतु दोनों महाराजा होटल में ठहरे थे. छापेमारी टीम में एएसआइ जीआर नवरंग, प्रधान आरक्षी प्रेमराज बारीक, धनेश्वर निर्मलकर, आशीष राजपूत व घनश्याम सिंह भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें