लातेहार :लातेहार पुलिस ने माओवादियों के सेंट्रल कमिटी सदस्य सुबोध सिंह को कंकड़बाग,पटना से गिरफ्तार कर लातेहार ले आयी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुबोध सिंह कंकड़बाग, पटना में अपने भाई के घर में रह कर इलाज करा रहा था. इसी सूचना के आधार पर छापामारी किया गया और उसकी गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार करने के बाद उसे लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज किया जा रहा है.
Advertisement
लातेहार : हार्डकोर माओवादी अरविंद जी का खास सुबोध सिंह गिरफ्तार
लातेहार :लातेहार पुलिस ने माओवादियों के सेंट्रल कमिटी सदस्य सुबोध सिंह को कंकड़बाग,पटना से गिरफ्तार कर लातेहार ले आयी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुबोध सिंह कंकड़बाग, पटना में अपने भाई के घर में रह कर इलाज करा रहा था. इसी सूचना के आधार पर छापामारी किया गया और […]
उन्होने बताया कि सुबोध सिंह हार्डकोर माओवादी अरविंद जी का खास था और गत माह बुढ़ा पहाड़ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह गिर कर घायल हो गया था, उसके रीढ़ की हड्डी टुट गयी थी. इसके इलाज के लिए उसने अपने भाई के घर में शरण लिया था. श्री आनंद ने बताया कि सुबोध झारखंड के कई माओवादी कांडों में संलिप्त था. पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबोध सिंह बुढ़ा पहाड़ से गिर गया है और उसे गंभीर चोट आयी है. ज्ञात हो कि माओवादी अरविंद जी की मौत के बाद सुबोध सिंह की गिरफ्तारी से माओवादी काफी कमजोर हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement