रांची : झारखंड के जमशेदपुर में जन्म लेने वाली बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस ऐक्ट्रेस, पूर्व मिस वर्ल्ड, बॉलीवुड की पसंदीदा भारतीय अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा ने झारखंड के कलाकारों के लिए एक संदेश भेजा है. खासकर रांची में चल रहे तीन दिवसीय झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से जुड़े कलाकारों के लिए.
इसे भी पढ़ें : रांची में बोले संजय मिश्रा : झारखंड के कलाकारों में है ‘दम’, मुंबई जाकर बॉलीवुड में दिखायें अपनी प्रतिभा, देखें VIDEO
झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा को रविवार (27 मई, 2018) को रांची आना था, लेकिन उनका यहां आने का कार्यक्रम टल गया है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में फिल्म फेस्टिवल की सफलता के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने कहा है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में दिखायी जायेंगी और इसका लाभ फिल्म जगत के लोगों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें :इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करेंगी तीन साल की उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली शिखा मल्होत्रा
प्रियंका ने कहा कि उन्हें रांची आना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ पा रही हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह आयोजन हर वर्ष होगा और कभी न कभी वह उसमें शरीक जरूर होंगी.