25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया जाने वाली ट्रेन लेट, भड़के परीक्षार्थी

मुजफ्फरपुर : बेतिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लेट खुलने पर परीक्षार्थियों ने शनिवार की देर रात जंक्शन पर जमकर बवाल काटा. परीक्षार्थियों ने जंक्शन पर हल्ला हंगामा किया. वही एसएस कार्यालय के कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान परीक्षार्थियों ने तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. परीक्षार्थियों ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे […]

मुजफ्फरपुर : बेतिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लेट खुलने पर परीक्षार्थियों ने शनिवार की देर रात जंक्शन पर जमकर बवाल काटा. परीक्षार्थियों ने जंक्शन पर हल्ला हंगामा किया. वही एसएस कार्यालय के कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान परीक्षार्थियों ने तोड़फोड़ करने का प्रयास किया.
परीक्षार्थियों ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे जाने वाली ट्रेन अभी तक नहीं खुली है. रविवार को परीक्षा है. समय पर नहीं पहुंचने पर परीक्षा छुट जायेगा.आरपीएफ व जीआरपी ने माेर्चा संभालते हुये परीक्षार्थियों को शांत करवाया. मोतिहारी समेत सभी रूट में जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि रूट में जाने वाले ट्रेनों का कोई पता नहीं है, पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में नहीं बताया जा रहा है
सप्तक्रांति में सीट के लिए मारपीट, महिला घायल : आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सीट के लिये डी4 बोगी में यात्रियों के बीच मारपीट हो गया. जिसमें पताही निवासी कौस्लया देवी के सिर में चोट लग गया. उसने बताया कि वह सीट पर पहले से बैठी थी. अचानक तीन चार युवक आ गये और सीट पर से हटने का बात कहने लगा विरोध करने पर उनके बीच मारपीट होने लगा.
माेर्य एक्सप्रेस में पंखा नहीं चलने पर हंगामा : प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर मौर्य एक्सप्रेस के रूकने के तुरंत बाद ही एस 4 बोगी के यात्री बोगी से उतरकर हंगामा हल्ला हंगामा करने लगे. यात्रियों ने बताया कि बोगी का पंखा पिछले कई स्टेशन से खराब है. अधिकारियों को सूचना मिलने पर वह अनसुना करते रहे.गर्मी के कारण बाेगी में उमस बढ़ गयी थी. छपरा स्टेशन के एसएस को शिकायत की गई लेकिन वह नही सुने.मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बोगी से उतरकर हंगामा करने के बाद इलेक्ट्रोनिक विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया गया.तब जाकर बोगी का पंखा बनाया गया.
कुढ़नी स्टेशन पर जलाया गया पुराना टिकट : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर टिकट जलाने के बाद शनिवार को कुढ़नी स्टेशन पर 11हजार के पुराने टिकट को जलाया गया.मौके पर डीसीआई धनंजय कुमार, एसीएम पी के वर्मा, एेके सिंहा,अमिताभ कश्यप सहित अन्य रेल कर्मचारी मौजूद थे.
रेलवे एक्ट के तहत तीन लोग गिरफ्तार : जंक्शन पर रेलवे एक्ट के तहत तीन लाेगाें को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों यात्री नियम तोड़ रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि तीनों को जेल भेजा जायेगा.
ट्रेन से गिरकर एएनएम घायल : सिलौत स्टेशन पर शनिवार को सियालदह फास्ट पैसेंजर से गिरकर सकरा अस्पताल की एक एएनएम गंभीर रूप से घायल हो गई. एएनएम को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें