15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबी डीएवी स्कूल की राशि रानी बनीं विज्ञान में जिला टॉपर

आर्टस में त्रिवेणी स्कूल की अलीशा अहमद 91.6 प्रतिशत, कॉमर्स में त्रिवेणी स्कूल के आफताब हुसैन 89.2 प्रतिशत अंक लाकर बने जिला टॉपर लोहरदगा : सीबीएसइ 12वीं का परीक्षाफल घोषित होने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा अभिभावको में खुशी देखी जा रही है. जिले में 12वीं विज्ञान की टॉपर राशि रानी बनीं. राशि एमबी डीएवी […]

आर्टस में त्रिवेणी स्कूल की अलीशा अहमद 91.6 प्रतिशत, कॉमर्स में त्रिवेणी स्कूल के आफताब हुसैन 89.2 प्रतिशत अंक लाकर बने जिला टॉपर

लोहरदगा : सीबीएसइ 12वीं का परीक्षाफल घोषित होने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा अभिभावको में खुशी देखी जा रही है. जिले में 12वीं विज्ञान की टॉपर राशि रानी बनीं. राशि एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा की छात्रा है. इसने 92 प्रतिशत अंक ला कर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मोहकी श्रेया 86.2 प्रतिशत, आकाश कुमार 86.2 प्रतिशत, दीपशिखा गुप्ता 82 प्रतिशत, अर्णव कुमार 81 प्रतिशत, प्रियंका कुमारी 81 प्रतिशत, खुशबू कुमारी 80 प्रतिशत, निष्ठा निधी 77 प्रतिशत, जीज्ञासा जग्गी 77 प्रतिशत, राजन कुमार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल से कुल 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 54 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी तरह त्रिवेणी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स में आफताब हुसैन 89.2 प्रतिशत, मो जूहैब 84.8 प्रतिशत, काजल कुमारी 79 प्रतिशत, रीतु कुमारी 72.2 प्रतिशत, आमिन आलम 69.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इस विद्यालय से कुल नौ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन में आठ विद्यार्थी सफल हुए. विद्यालय का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा.
इसी तरह त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में विज्ञान में मुजम्मील अंसारी ने 82.2 प्रतिशत, मान्सी कुमारी 84.4 प्रतिशत, निधी निशा मिंज 81.4 प्रतिशत, शीवांजली मिश्रा 80.6 प्रतिशत, आर्ची श्रुति ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विद्यालय का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा. इसी तरह त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के ह्यूमनिटीज सेक्सन में अलीशा अहमद 91.6 प्रतिशत, नेहा सिंह 87.2 प्रतिशत, मो फैसल अहमद 85.4 प्रतिशत, खुशबू रानी 83.6 प्रतिशत, मनीष बारा 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इस संकाय में विद्यालय का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा. इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय में वोकेशनल संकाय में हुलास गंझू 78.8 प्रतिशत, मनीषा कुमारी 79.8 प्रतिशत, कल्याणी सोरेग 80.2 प्रतिशत, हेमावती कुमारी 81.2 प्रतिशत, भरत बैठा 81.8 प्रतिशत, अनुप उरांव 83.4 प्रतिशत, रोमिला कंडूलना 84.8 प्रतिशत, रंजीत किसान 86.6 प्रतिशत, अतुल रोहित तिर्की 87.4 प्रतिशत, नरेश तिर्की 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इसी तरह विज्ञान संकाय में पंकज कुमार 87.4 प्रतिशत, राजू रंजन प्रजापति 83.4 प्रतिशत, निलोफर शाहीन 81.2 प्रतिशत, जूही कुमारी 78.8 प्रतिशत, सुष्मिता कुमारी 76.8 प्रतिशत, दानिश हुसैन 76.4 प्रतिशत, अनुप कुमार रवि 75.8 प्रतिशत, अनुराग हेरेंज 74.4 प्रतिशत, रौनक भगत 73.6 प्रतिशत, फिरदौस अंसारी 73.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कॉमर्स में अंकित साहू 82.6 प्रतिशत, सीवानी कुमारी 81.6 प्रतिशत, सुनील टोप्पो 81.4 प्रतिशत, सुमित्रा कुमारी 81.2 प्रतिशत, अनिश आलम 80.4 प्रतिशत, दीपक विश्वकर्मा 79.2 प्रतिशत, सुषमा कुमारी 77.6 प्रतिशत, पूर्णिमा कैफी 77.6 प्रतिशत, लालदेव उरांव 72.6 प्रतिशत, आदर्श कुमार पांडे 72.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. तमाम विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें