Advertisement
सीबीएसइ में कोलकाता के स्कूल बेहतर
कोलकाता : सीबीएसई में कोलकाता के कई स्कूलों का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. इसमें साउथ प्वाइंट हाई स्कूल, बिरला हाई स्कूल, हरियाणा विद्या मंदिर, भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर, डीपीएस रूबी पार्क, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, श्री शिक्षायतन स्कूल, बीडीएम इंटरनेशनल, आर्मी पब्लिक स्कूल सहित कोलकाता के कई स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इधर बिरला हाई […]
कोलकाता : सीबीएसई में कोलकाता के कई स्कूलों का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. इसमें साउथ प्वाइंट हाई स्कूल, बिरला हाई स्कूल, हरियाणा विद्या मंदिर, भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर, डीपीएस रूबी पार्क, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, श्री शिक्षायतन स्कूल, बीडीएम इंटरनेशनल, आर्मी पब्लिक स्कूल सहित कोलकाता के कई स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इधर बिरला हाई स्कूल से देवांश 495 अंक के साथ बंगाल का टॉपर रहा, तो वहीं साउंथ प्वाइंट हाई स्कूल से 500 में 483 लाकर अभिषेक पाल भी अपने स्कूल का टॉपर रहा.
बिरला हाई स्कूल की जनसंपर्क अधिकारी रूपा साहा ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत हुआ है. बंगाल के लिए काफी गर्व का विषय है कि इसी स्कूल से बंगाल टॉपर हुआ है. 214 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए. दस विद्यार्थी 100 में 100 नम्बर हासिल किये. वहीं साउथ प्वाइंट स्कूल की प्रिंसिपल आर.सान्यास भट्टाचार्जी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट करीब 552 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से सभी पास हुए है. 29 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से उपर अंक और 154 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से उपर अंकर हासिल किये.
इधर हरियाणा विद्या मंदिर की प्रिंसिपल संघमित्रा बनर्जी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. लगभग 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा. स्कूल से सारे विद्यार्थी बेहतर अंक से पास हुये है. वहीं श्री शिक्षायतन स्कूल के हिन्दी विभाग की वरिष्ठ प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि स्कूल के 220 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी के सभी बेहतर नम्बर से पास हुए है. डीपीएस रूबी पार्क स्कूल की प्रिंसिपल अनुश्री घोष ने बताया कि 822 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिये थे, जिसमें से स्कूल का रिजल्ट बहुत ही अच्छा हुआ है.
100 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. सभी पास हुए है. 181 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक और 469 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत व उससे अधिक अंक हासिल किये है. केन्द्रीय विद्यालय कमांड हॉस्पिटल अलीपुर के सीबीएसई का परिणाम भी काफी अच्छा हुआ. कुल 125 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 124 पास हुए और मात्र एक विद्यार्थी फेल हुआ है. स्कूल का कुल रिजल्ट 99.2 प्रतिशत हुआ है.
सीबीएसइ : टॉप टेन की सूची में नहीं है बंगाल
कोलकाता : हाल ही में डब्ल्यूबीजेइइ की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, लेकिन उसमें एक भी पश्चिम बंगाल बोर्ड का विद्यार्थी टॉप टेन में नहीं था. ठीक तीन दिन बाद शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं का परिणाम आया. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. देशभर में 500 में 499 नंबर के साथ में मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही. वहीं अनुष्का चंद्रा 498 नम्बर लाकर सेकेंड रही. इस तरह से टॉप तीन रैंक में नौ विद्यार्थियों ने अपना स्थान हासिल किया, जिसमें से सात छात्राएं ही रहीं.
जबकि टॉप टेन में गाजियाबाद, जयपुर, लुधियाना, हरिद्वार, नोएडा, राजनगर, गाजियाबाद मेरठ समेत कई जगहों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक के साथ अपना स्थान हासिल किया, लेकिन पश्चिम बंगाल के एक भी विद्यार्थी टॉप टेन की सूची में नहीं आ पाया. टॉप टेन के मामलों में डब्ल्यूबीजेइइ की तरह सीबीएसई में भी पश्चिम बंगाल पिछड़ा दिखा.
उत्तीर्ण छात्रों को सीएम ने दी बधाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीएसई के उत्तीर्ण छात्रों को ट्वीटर के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने बंगाल के साथ-साथ पूरे देश के उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. गौरतलब है कि पूरे देश में गाजियाबाद की रहनेवाली मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि बंगाल में बिरला हाई स्कूल के छात्र देवांश चांडक प्रथम स्थान पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement