Advertisement
आंधी-तूफान से मालदा में भारी नुकसान
मालदा : शनिवार तड़के अचानक आये आंधी-तूफान से मालदा शहर के महानंदा नदी संलग्न इलाके में भारी नुकसान हुआ. तूफान से कच्चे मकान ढह गये. जिला प्रशासनिक भवन के सामने एक विशाल पेड़ टूटकर गिर गया. इंगलिश बाजार नगरपालिका के महानंदा नदी संलग्न इलाका स्थित 8, 9, 11, 12, 13 नंबर वार्डों में तूफान से […]
मालदा : शनिवार तड़के अचानक आये आंधी-तूफान से मालदा शहर के महानंदा नदी संलग्न इलाके में भारी नुकसान हुआ. तूफान से कच्चे मकान ढह गये. जिला प्रशासनिक भवन के सामने एक विशाल पेड़ टूटकर गिर गया.
इंगलिश बाजार नगरपालिका के महानंदा नदी संलग्न इलाका स्थित 8, 9, 11, 12, 13 नंबर वार्डों में तूफान से भारी नुकसान हुआ है. जिले के अन्य ब्लॉकों की तुलना में यहां ज्यादा नुकसान हुआ है. इंगलिश बाजार एवं ओल्ड मालदा शहर के कई इलाकों में बिजली के तार टूटकर गिर गये. जिससे इलाके में बिजली गुल हो गयी. तड़के लगभग 4 बजे वज्रपात के साथ भारी बारिश शुरू हुई.
इसके साथ ही तूफान ने भी अपना तांडव शुरू कर दिया. इससे महनंदा नदी के इलाकों की बस्तियों में कच्चे मकान ढह गये. कई जगहों पर टीन की छत उड़ गयी. क्षतिग्रस्त इलाकों का संबंधित वार्ड पार्षदों ने जायजा लिया. प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लेने का आश्वासन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement