Advertisement
निगम ने नहीं दिये दो करोड़ बदले में ऑटो टीपर को रखा
डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लगी एजेंसियों को निगम ने कर दिया है टर्मिनेट पटना : शहर में आम लोगों के घर से कचरा उठाव के लिए रखी गयी एजेंसियों को हटाने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में काम कर रही एजेंसी निश्का ने संवाददाता सम्मेलन कर […]
डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लगी एजेंसियों को निगम ने कर दिया है टर्मिनेट
पटना : शहर में आम लोगों के घर से कचरा उठाव के लिए रखी गयी एजेंसियों को हटाने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में काम कर रही एजेंसी निश्का ने संवाददाता सम्मेलन कर नगर निगम पर निविदा शर्तों का पालन नहीं करने व बगैर बकाया राशि दिये ही कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. एजेंसी प्रतिनिधियों का कहना है कि निगम ने अभी तक बर्खास्त पत्र भी नहीं दिया है.
इसके अलावा हम लोगों के काम की राशि भी पूरा हिसाब कर के नहीं दिया गया है. ऐसे में एक तरफ से निगम के लोगों ने तानाशाही रवैये के तहत कार्रवाई की गयी है.
वहीं कंपनी प्रतिनिधि रागिनी रंजन ने कहा कि निगम के लगभग 25 ऑटो टीपर हमारे पास है, जब तक निगम एजेंसी की बकाया राशि नहीं देता, हम लोग टीपर नहीं देंगे. एजेंसी का नगर निगम पर लगभग दो करोड़ रुपये का बकाया है.
एक करोड़ 99 लाख से अधिक का है बकाया : निश्का एजेंसी ने नगर निगम पर दो अंचल में कंकड़बाग और बांकीपुर में काम करने के बदले एक करोड़ 99 लाख 79 हजार आठ सौ 74 रुपये बकाया का हिसाब लगाया है.
एजेंसी ने इसमें कंकड़बाग अंचल को 82 लाख सात हजार 74 हजार रुपये का बकाया है, जबकि बांकीपुर अंचल का एक करोड़ 17 लाख 72 हजार आठ सौ रुपये का बकाया है.
पैसा नहीं दिया तो कोर्ट का लेंगे सहारा : एजेंसी प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर नगर निगम पैसा नहीं देता है तो हम लोग कोर्ट का सहारा लेंगे. इससे पहले एक बार नगर आयुक्त स्तर पर बातचीत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement