17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह आज : सम्मानित होंगी 26 अपराजिताएं, महिला कवि सम्मेलन भी होगा खास

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम 5 बजे से पटना : कहते हैं, यह दुनिया पुरुषों की है और औरतों की जगह घर में है, सड़कों पर नहीं. इस बात को सदियों से आज तक इतनी बार कहा गया कि लोगों ने इसे सच का पर्याय मान लिया. मगर आज इक्कीसवीं सदी की औरतें सच का […]

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम 5 बजे से
पटना : कहते हैं, यह दुनिया पुरुषों की है और औरतों की जगह घर में है, सड़कों पर नहीं. इस बात को सदियों से आज तक इतनी बार कहा गया कि लोगों ने इसे सच का पर्याय मान लिया. मगर आज इक्कीसवीं सदी की औरतें सच का पर्याय मान लिये गये इस मिथ को गलत साबित करने में जुटी हैं.
कोई गांव-गांव घूमकर दलित बच्चों को शिक्षा का हक दिला रही हैं, तो कोई सालाना एक करोड़ के पैकेज लेकर गूगल जैसी कंपनी को रास्ता दिखा रही हैं. कोई गली-कूचे से उठकर कबड्डी और क्रिकेट की दुनिया अपने देश का परचम लहरा रही हैं, तो कोई वंचित महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन बैंक चला रही हैं, ताकि उन्हें माहवारी के दिनों में दिक्कत न हो. अपने काम से अपना और िबहार का नाम राेशन करने वाली आज ऐसी ही महिलाओं के सम्मान की शाम है. शहर के एसके मेमोरियल हॉल में.
सम्मान है अपराजिताओं का. अपनी उन अपराजिताओं का जो अपने काम से समाज के माथे पर लिखे झूठ की बुनियाद को साफ कर रही हैं. यह सम्मान सिर्फ पटना में नहीं हो रहा. यह बिहार के पच्चीस शहरों में हो रहा है. जगह-जगह चुनकर ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. ताकि बिहार के समाज का नजरिया बदले और आधी आबादी को पूरा आसमान मिले.
इनके हाथों होगा सम्मान
1. सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार
2. मो. हारुन रशीद, उप सभापति, बिहार विधान परिषद
3. पद्मश्री उषा
किरण खान, हिंदी व मैथिली की वरिष्ठ लेखिका
डॉ. अंजुम रहबर, 40 सालों से मुशायरे, कवि सम्मेलन के मंचों पर सक्रिय
डॉ. कीर्ति काले, कविता में सभ्यता और शालीनता की पैरोकार
डॉ. सरिता शर्मा- अजन्मी बेटियों की पीड़ा को आवाज देने वाली कवियत्री
डॉ. नसीम निकहत, मुशायरे के मंच पर औरतों की आवाज
शबीना अदीब,
इनकी नज्मों में घुलती है गंगा-जमुनी तहजीब
यहां से प्राप्त कर सकते हैं एंट्री पास
प्रभात खबर कार्यालय, अद्वैता भवन, आईसीआईसीआई बैंक के पीछे, बोरिंग रोड चौराहा
प्रभात खबर पाटलिपुत्रा कार्यालय, प्लॉट नं.-डी 9/10, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया, कोका कोला फैक्ट्री के पास
जालान शॉप, कंकड़बाग मेन रोड, कॉलोनी मोड़ के पास
दक्ष इंटरप्राइजेज, एनआईटी गेट के सामने, अशोक राजपथ
अपना आशियाना, बिहारी मार्केट, प्रसाद क्लिनिक के सामने, रूकनपुरा, बेली रोड
बोधगया ब्लास्ट मामला : लश्कर के मददगार धन्नू राजा समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें