25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन भट्ठी ध्वस्त, 145 लीटर शराब नष्ट

भट्ठी संचालक फरार मामला दर्ज होगा सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के सीधाबगान, सुरगुंजाडीह व लोटा गांव में छापेमारी कर तीन शराब भट्ठियों को नष्ट किया. वहीं लगभग 145 लीटर तैयार महुआ शराब समेत शराब बनाने में प्रयुक्त ड्राम व उपकरणों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान करीब […]

भट्ठी संचालक फरार मामला दर्ज होगा

सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के सीधाबगान, सुरगुंजाडीह व लोटा गांव में छापेमारी कर तीन शराब भट्ठियों को नष्ट किया. वहीं लगभग 145 लीटर तैयार महुआ शराब समेत शराब बनाने में प्रयुक्त ड्राम व उपकरणों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान करीब दो हजार किग्रा महुआ जावा को भी नष्ट कर दिया गया. हजाम गांव में एक नयन चित्रकार के महुआ शराब के दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस संबंध में सिल्ली थाना में कांड संख्या 54/18, भादवि की धारा 290, 272, 273 तथा एक्साइज एक्ट 47ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अवैध भट्ठियों के संचालक भागने में सफल रहे. मामले में लोटा के संबल करमाली, सुंदरा साव, झगडू महतो, जेठू मुंडा, हजाम निवासी नयन चित्रकार,

सीधा बगान के लोचन हजाम व सुरगुंजाडीह निवासी बद्रीनाथ महतो आरोपी बनाये गये हैं. मई माह में ही छह केस दर्ज : सिल्ली थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि सिल्ली उपचुनाव की घोषणा के बाद से अबतक केवल मई महीने में अवैध शराब मामले में छह केस दर्ज किये गये हैं. इनमें चार केस सिल्ली थाना व दो केस उत्पाद विभाग ने किया है. शुक्रवार को दर्ज केस में सात आरोपियों के अलावे पूर्व के मामलों में अमर कर्मकार, संजय तिर्की, सुरेंद्र महतो, राजेन साव, विनय महतो, धीरेन महतो व रूप सिंह महता का नाम शामिल है. पुलिस ने बताया कि केवल मई माह में ही कुल 350 लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं लगभग 20 क्विंटल से भी अधिक जावा महुआ को नष्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि अब भी कई जगहों पर अवैध शराब बनाने व बेेचने की जानकारी मिली है. ऐसे स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें