बिंद (नालंदा) : स्थानीय बाजार में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये नल को गांव के पहरेदारों (चौकीदारों) ने तोड़कर बर्बाद कर दिया. नल का जल पोस्ट को तोड़ देने से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. गर्मी के इस मौसम में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. चौकीदारों के खिलाफ लोगों में काफी रोष व्याप्त है. करीब 50 गावों के मुख्य बाजार रहने से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. नल को तोड़ने के मामले का पर्दाफाश बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ.
सात निश्चय योजना के तहत बिंद बाजार में एक माह पहले नल के जल का स्टैंड पोस्ट लगाया गया था. बाजारवासियों व दुकानदारों में चौकीदारों के इस प्रकार की कारनामों से काफी नाराजगी है. विदित हो कि छह माह पहले बिंद बाजार चोरी की घटना घटित होने के बाद स्थानीय थाना द्वारा बाजार की पहरेदारी के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है. चौकीदारों ने पहरेदारी के दौरान ही नल को तोड़ दिया. पहले तो लोग असामाजिक तत्वों द्वारा नल को तोड़ देने की अंदेशा जता रहे थे, लेकिन बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज को देखा तो लोग दंग रह गये.