नयी दिल्ली : ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों के जरिये खुद को सफल प्रोड्यूसर साबित करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि एक प्रोड्यूसर के रूप में उनकी सफलता का राज हर फिल्म में खुद को ‘हीरो’ के रूप में नहीं देखना है.
अभिनेता का कहना है कि उनका प्रोडक्शन हाउस सिर्फ उनके खुद के लिए नहीं है. उन्होंने कहा, एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे साथ सिर्फ यही समस्या है कि मैं फिल्मों के लिए समय लेना पसंद करता हूं.
एक प्रोड्यूसर के रूप में मेरे साथ सही बात यह है कि मैं खुद को सभी फिल्म में हीरो के रूप में नहीं देखता हूं. अगर मुझे लगता है कि इस फिल्म में वरुण, टाइगर, राजकुमार राव या सोनाक्षी सिन्हा सही साबित होंगी तो मैं उन्हें ही लेता हूं.
अभिनेता ने कहा, प्रोडक्शन मेरे लिए गुमान वाला विषय नहीं है. एक प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे जिन कहानियों में विश्वास होता है, वह फिल्में बनाना पसंद है. अभिनेता द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’इसशुक्रवार को रिलीज हुई है.