श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आंतकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने का काम किया है. इस दौरान आतंकवादी अपने कुछ सामान और हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गये. बरामद हुए सामान में एक ऐसी सीढ़ी भी है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. ”जी हां” यह कोई मामूली सीढ़ी नहीं है बल्कि इसे फोल्ड किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस सीढ़ी का इस्तेमाल आतंकी छोटी पहाड़ियों पर तेजी से चढ़ने के लिए करते हैं.
सेना की ओर से इस सीढ़ी का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन सीढ़ियों को अगर पूरा फोल्ड कर दिया जाए तो इसे एक बैग में भरकर भी ले जाया जा सकता है. इंटरनेट पर ऐसी सीढ़ियों की लंबाई 15-20 फुट तक मिलती है. कम वजन, मजबूती, ले जाने में आसान और फोल्डेबल होने के कारण इन सीढ़ियों का इस्तेमाल घुसपैठ के दौरान आसानी से आतंकी करते हैं.
आप भी देखें वीडियो
#WATCH A collapsible ladder recovered from terrorists after security forces foiled an infiltration attempt in Keran sector yesterday. The terrorists fled after being fired upon. #JammuandKashmir pic.twitter.com/HvjhPIjy6B
— ANI (@ANI) May 25, 2018