9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की मौत पर हंगामा, लाठीचार्ज

मोकामा : घोसवरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात बाबा चौहरमल द्वार से हाईवा टकरा गयी. हादसे में 30 वर्षीय चालक मुकेश कुमार पिता बदलू सिंह (अथमलगोला के थम्हा करजान निवासी) की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह जम कर हंगामा किया. इससे तीन घंटे तक एनएच 31 […]

मोकामा : घोसवरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात बाबा चौहरमल द्वार से हाईवा टकरा गयी. हादसे में 30 वर्षीय चालक मुकेश कुमार पिता बदलू सिंह (अथमलगोला के थम्हा करजान निवासी) की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह जम कर हंगामा किया. इससे तीन घंटे तक एनएच 31 पर यातायात ठप हो गया. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर यातायात बहाल कराया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालक निर्माणाधीन फोरलेन में हाईवा से मिट्टी गिराने गया था. इस क्रम में हाईवा के हाईड्रोलिक से टकरा कर निर्माण स्थल के पास बाबा चौहरमल प्रवेश द्वार धराशायी हो गया. वहीं हाईवा के केबिन के परखच्चे उड़ गये. इसमें दब कर चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने मलबे को हटा कर चालक के शव को बाहर निकाला. बाद में लोगों ने चालक के शव को बीच सड़क पर रख कर हंगामा करने लगे . प्रदर्शनकारी 15 लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे. इससे एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस को जाम हटाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा.
सीएनसी के मजूदरों ने कर्मचारियों को पीटा
दूसरी ओर , चालक की मौत से आक्रोशित उसके साथी मजदूरों ने सीएनसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. वहीं, कंपनी की शाखा के अंदर तोड़- फोड़ भी की. दरअसल मृत चालक सीएनसी कंपनी का हाईवा चला रहा था. मजदूरों का आरोप था कि घटनास्थल के पास फोरलेन का काम स्थानीय लोगों ने रोक कर रखा है. इस कारण रात के अंधेरे में चालक को जबरन हाईवा लेकर काम पर भेजा गया. वहीं, हाईवा में उप चालक भी नहीं दिया गया. अंधेरे की वजह से चालक को चौहरमल द्वार की वास्तविक उंचाई का अंदाजा नहीं लग सका
इससे यह हादसा हो गया. मजदूरों ने मृत चालक के बच्चों को वयस्क होने तक मुआवजे देने की मांग की. इसी बात को लेकर सीएनसी कर्मचारी और मजदूरों के बीच कहासुनी हो गयी. वहीं, बात बढ़ जाने पर मजदूरों ने मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें