बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर लगभग 2 साल के इंतजार के बाद फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से शानदार कमबैक करने को तैयार है. 1 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में करीना अहम भूमिका निभाती नजर आयेंगी. फिल्म की रिलीज में हफ्तेभर का समय है ऐसे में फिल्म की टीम इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. प्रमोशन के दौरान बुधवार को करीना अपनी एक नन्ही फैन से मिलीं, जो बेबो से मिलते ही इमोशनल हो गईं.
https://www.instagram.com/p/BjHW60IF-1A/
करीना और इस नन्ही फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शशांक घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक रेडियो में शामिल हुईं. यहां उनकी मुलाकात एक नन्ही फैन से हुई. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सामने पाकर उनके आंखों से आंसू छलक पड़े. करीना ने उन्हें गले लगाया. करीना को वे एक गिफ्ट भी देती हैं जो उसे बेहद पसंद आती है और वे कहती हैं कि यह गिफ्ट वह अपनी कार में लगायेंगी.
प्रमोशन इवेंट के दौरान करीना, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने जमकर मस्ती की. बता दें कि वीरे दी वेडिंग की कहानी चार लड़कियों की दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में पहली बार करीना और सोनम की जोड़ी जमेगी.