16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2018: 1998 का प्रदर्शन दोहराना चाहती है क्रोएशियाई टीम

ब्यूनस आयर्स : वर्ष 1998 के अपने पहले ही फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंच कर तीसरे स्थान पर रहनेवाली क्रोएशियाई टीम कोच ज्लाटको डालिक के मार्गदर्शन में एक बार फिर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. वर्ष 1991 में युगोस्लाविया से स्वतंत्र होने के बाद क्रोएशिया 2010 को छोड़ कर छह में पांच […]

ब्यूनस आयर्स : वर्ष 1998 के अपने पहले ही फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंच कर तीसरे स्थान पर रहनेवाली क्रोएशियाई टीम कोच ज्लाटको डालिक के मार्गदर्शन में एक बार फिर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. वर्ष 1991 में युगोस्लाविया से स्वतंत्र होने के बाद क्रोएशिया 2010 को छोड़ कर छह में पांच बार विश्व कप में अपनी जगह बना चुका है.

फीफा की विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज क्रोएशिया 1998 के बाद से एक बार से एक बार भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी. 1998 में उसने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. 2002 और 2006 में वह 23वें और 22वें पर रही थी. ब्राजील में 2014 में क्रोएशिया 19वें स्थान पर रही थी. इस बार कोच रिकॉर्ड बदलना चाहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें