मुरी : सीआइबी आरपीएफ रांची के निरीक्षक जे तिर्की व आरपीएफ रामगढ़ ओपी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर ने सूचना के आधार पर रामगढ़ के कुजू निवासी अजय प्रसाद चौधरी (पिता बलदेव प्रसाद) के घर पर छापेमारी कर 11 तत्काल टिकट के साथ उन्हें गिरफ्तार किया. टिकट का मूल्य 49480 रुपये है.
इसके अलावा अजय चौधरी के पास से दो मोबाइल, नकद 1120 रुपये व अलग-अलग बैंक के तीन एटीएम कार्ड जब्त किये गये. सभी टिकट मऊ से एलटीटी तक का है.
बताया गया कि उक्त टिकट रामगढ़ से मुगलसराय बस या ट्रेन के माध्यम से भेज दिया जाता था, वहां से दलालों द्वारा गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जाता था. इस धंधे में रेलवे के बुकिंग क्लर्कों की संलिप्तता भी बतायी जा रही है. पता चला है कि जब्त टिकट पतरातू, खलारी, लातेहार, बरकाकाना सहित अन्य रेलवे काउंटरों से बनवाया गया है. सबसे ज्यादा टिकट पतरातू बुकिंग कार्यालय से बनाया गया है.