कोलकाता : दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि आइपीएल के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को जब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी, तो उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा.
केकेआर को अपने दोनों प्लेऑफ मैच इडेन गार्डेंस पर खेलने का मौका मिला है. उसने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर बुधवार रात लगातार चौथी जीत दर्ज की. अब उन्हें सनराइजर्स से दूसरे क्वालिफायर में खेलना है. कुलदीप ने कहा कि सनराइजर्स के लिए मुंबई से यहां आकर खेलना कठिन होगा. मुंबई के विकेट में उछाल थी, जबकि इडेन की विकेट स्पिनरों की मददगार है. यह हमारा घरेलू मैदान है, तो हमारे लिए यहां खेलना आसान है.
उसने हालांकि कहा कि उनकी टीम सनराइजर्स को हलके में नहीं ले रही है. उसने कहा कि हम नतीजों पर नहीं देख रहे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने चार मैच जीते या उन्होंने चार जीते. अभी हमारी प्राथमिकता अगला मैच जीतना है. कुलदीप ने कहा कि यह नॉकआउट चरण है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है. वह बहुत अच्छी टीम है और हम एक बेहतरीन मैच के लिए तैयार हैं.