22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार बिना वेतन मनेगी शिक्षकों की ईद

डीईओ के साथ वार्ता के बाद पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा पटना : पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों पर वार्ता की. संघ के अनुसार आवंटन नहीं होने के कारण इस बार नियोजित शिक्षकों […]

डीईओ के साथ वार्ता के बाद पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा
पटना : पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों पर वार्ता की. संघ के अनुसार आवंटन नहीं होने के कारण इस बार नियोजित शिक्षकों के घर बिना पैसे के ही ईद मनेगी.
संघ की ओर से बताया गया है कि वार्ता के दौरान डीइओ ज्योति कुमार ने बताया कि जीओवी मद का आवंटन अब तक जिले को नहीं मिला है. अत: इस मद से वेतन पानेवाले नियोजित शिक्षकों को पिछले तीन महीने के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो सकेगा.
डीइओ ने स्पष्ट किया है कि नयी वेतन भुगतान प्रणाली सीएफएमएस व पीएफएमएस शुरू किए जाने की तकनीक विकसित करने में हो रही विलंब के कारण यह मामला अधर में है. ऐसे में जून से पहले वेतन का भुगतान संभव नहीं है. अन्य मांगों पर चर्चा के दौरान डीइओ ज्योति कुमार ने जिला में प्रधानाध्यापक पद पर एवं स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर 15 जून तक औपबंधिक सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. वहीं नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन का कार्य 5 जून तक समाप्त का भी आ‌श्वासन दिया.
संघ की ओर से बताया गया है कि नियुक्ति तिथि से उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान का वेतन निर्धारण व वरीय वेतनमान का लाभ देने के मामले में डीइओ ने स्पष्ट किया कि राज्य शिक्षा विभाग इस मामले में एसएलपी दायर करने जा रही है.
राज्य सरकार या न्यायालय द्वारा आदेश निर्गत होने के उपरांत ही जिला इस पर समुचित निर्णय ले पायेगा. इसके अलावा स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत नियमित व नियोजित शिक्षकों को परिवहन भत्ता समेत अन्य मांगों पर वार्ता हुई.
वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रधान सचिव मिथिलेश शर्मा, उप प्रधान सचिव विमल कुमार, सचिव प्रेमचंद्र, राजीव रंजन, बाल कांत शर्मा व गोपाल तिवारी तथा डीइओ ज्योति कुमार मो अब्दुस आदि उपस्थित थे.
वेतनमान पर लगी मुहर
पटना : गुरुवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रशिक्षित वेतनमान से संबंधित प्रस्ताव को रखा गया. इसमें आय-व्यय की गणना करने के बाद प्रस्ताव पर मोहर लगायी दी गयी.
अब नगर शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित शिक्षक के तर्ज पर वेतनमान मिलेगा. मेयर सीता साहू ने बताया कि नगर शिक्षकों के लंबे समय से वेतनमान की मांग रहा है. शिक्षकों के मांग को देखते हुए प्रस्ताव को बैठक में रखा गया, जिससे मंजूर किया गया है. नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने बताया कि शिक्षा समिति में जितने प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
उस प्रस्ताव को जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जायेगा और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनुशंसा करेंगे. इसके बाद लागू किया जायेगा. बैठक में मखनीयाकुआं प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत संजीत कुमार महतो के प्रमाण पत्र की जांच की गयी, जो फर्जी निकला. फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में नौकरी से हटा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें