13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के इलाज में देरी पर परिजनों ने सदर अस्पताल में की तोड़फोड़

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में कर रहे थे ऑपरेशन डॉक्टर की कुर्सी खाली इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने भाग कर बचायी अपनी जान आरा : आरा सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर भड़के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. […]

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में कर रहे थे ऑपरेशन

डॉक्टर की कुर्सी खाली इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने भाग कर बचायी अपनी जान
आरा : आरा सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर भड़के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी व डॉक्टर आक्रोशित लोगों के उग्र रूप को देखकर जान बचाकर भाग निकले. इस दौरान मरीज के परिजन जमकर हंगामा मचाते रहे. आलम यह रहा कि इमरजेंसी के ऑपरेशन थियेटर में भी घुसकर कई उपकरण तोड़ दिये गये. कुछ देर के लिए पूरा अस्पताल डर के मारे खाली हो गया. इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ.
पुलिस ने दो लोगों को खदेड़कर दबोच लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोइलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव निवासी प्रदीप कुमार रजक को भैंसा ने मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था. जब परिजन उसे लेकर इमरजेंसी में आये तो उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जेएन मिश्रा ओटी में ऑपरेशन कर रहे थे. मरीज की हालत नाजुक थी, जिसके कारण डॉक्टर नहीं मिले तो परिजन भड़क गये और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान डॉक्टर के चेंबर से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक के कुर्सी टेबुल तोड़ दिये गये.
इतने बड़े अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात रहते है एक डॉक्टर: सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही अस्पताल प्रबंधन की नीयत बन गयी है. इसके पहले भी कई बार हंगामा हो चुका है. कारण यह है कि इमरजेंसी ड्यूटी में एक ही डॉक्टर तैनात रहता है, उसी डॉक्टर को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को देखना तथा मेडिको लिगल मामले में पोस्टमार्टम तक करना पड़ता है, इस कारण हंगामा होता है. आज की घटना भी इसी से जुड़ी है. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करा रहा है और इमरजेंसी की कुर्सी खाली पड़ी थी, इस कारण हंगामा हुआ. इस घटना सदर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहा है, जबकि अस्पताल प्रबंधन के पास पर्याप्त डॉक्टर उसके बाद भी डॉक्टरों को इमरजेंसी में ड्यूटी नहीं दी जाती है.
डॉक्टर ने कहा, सुरक्षा देने के बाद करेंगे ड्यूटी:लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमले को लेकर डॉक्टर महकमे में खलबली मच गयी है. ड्यूटी पर तैनात डॉ जेएन मिश्रा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन जब तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं करता है, तब-तक हम इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करेंगे. इसके पहले भी कई बार हंगामा हो चुका है. आज की घटना में जैसे ही खबर मिली मैं दौड़कर आया तब तक लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. मैं किसी तरह से जान बचाकर भागा.
अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी बने रहे मूकदर्शक: जैसे ही अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू हुआ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड वहां से भाग निकला. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी, लेकिन पुलिस कर्मियों के सामने भी आक्रोशित लोग तोड़फोड़ करते रहे और सुरक्षा गार्ड मूकदर्शक बने रहे.
डंडा लेकर दौड़ाते रहे लोग, पिछले
दरवाजे से भागे अस्पताल कर्मी: सदर अस्पताल में भड़के लोगों ने डंडा लेकर डॉक्टर से लेकर अस्पताल कर्मी दौड़ाते रहे. अस्पताल कर्मी जान बचाकर भागते रहे. घटना के बाद चोर दरवाजे से अस्पताल कर्मी अपनी जान बचाकर भागे. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि वह जान बचाकर नहीं भागते तो आक्रोशित लोग उन्हें मार गिराते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें