11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में तीन की मौत, नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी

जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहला हादसा आरा-पटना एनएच 30 पर बुधवार की रात में खड़ी टैंकलॉरी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया. हादसे में खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक घायल हो […]

जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहला हादसा आरा-पटना एनएच 30 पर बुधवार की रात में खड़ी टैंकलॉरी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया. हादसे में खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक घायल हो गया. दूसरा हादसा आरा-सहार मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर सवारी लादी मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पटल गयी, जिसमें सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग जख्मी हो गये. तीसरा हादसा छपरा मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक चालक को रौंद डाला.

आरा/कोइलवर : आरा-पटना एनएच 30 पर कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर-गीधा गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात खड़ी टैकलॉरी में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में खलासी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसमें खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक खलासी की पहचान पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी महेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र राकेश यादव उर्फ पिंटू यादव के रूप में की गयी, जबकि ट्रकचालक झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पारसडीह गांव निवासी फिरंगी यादव का पुत्र योगेश यादव बताया जाता है.
घटना के बाद कायमनगर पेट्रोल पंप के समीप जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोइलवर थाना पुलिस गुरुवार की सुबह पहुंची. तब जाकर जाम हटाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रकचालक सासाराम से गिट्टी लेकर आ रहा था, तभी पेट्रोल पंप के समीप खड़ी टैंकलॉरी में पीछे से आकर धक्का मार दिया, जिससे चालक व खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसमें खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस द्वारा इसकी जानकारी मृत खलासी के परिजनों को दी गयी. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के उड़ गये परखचे: टैंकलॉरी और ट्रक के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखचे उड़ गये थे. हालांकि टैंकलॉरी का पिछला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना का दृष्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में जब टक्कर हुई तो आसपास सोये हुए लोगों की नींद खुल गयी. टक्कर की आवाज आसपास गूंज उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें