Advertisement
गिरिडीह एसएम से 20 लाख रंगदारी मांगी
मधुपुर : गिरिडीह रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आफताब आलम को एक पत्र भेज कर माओवादी के नाम से 20 लाख रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर स्टेशन के बाहर खड़ा कर गोली मार देने की धमकी दी गयी है. इससे स्टेशन प्रबंधक व उसके परिवार समेत रेल कर्मियों में दहशत का माहौल है. […]
मधुपुर : गिरिडीह रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आफताब आलम को एक पत्र भेज कर माओवादी के नाम से 20 लाख रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर स्टेशन के बाहर खड़ा कर गोली मार देने की धमकी दी गयी है. इससे स्टेशन प्रबंधक व उसके परिवार समेत रेल कर्मियों में दहशत का माहौल है.
घटना की लिखित शिकायत गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक आफताब आलम ने मधुपुर रेल थाना, रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य अधिकारियों को दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक लेटर पैड पर तीन व्यक्तियों के नाम से पत्र भेजा गया है. यह पत्र 21 मई को ही भेजा गया है. इसमें 30 दिन के अंदर गिरिडीह के बरमसिया श्मशान रोड में दिये गये पते पर रुपये पहुंचाने को कहा गया है. कहा गया कि यह राशि माओवादी के राज्य कार्य समिति के पास जमा होगी. अंत में तीन अलग-अलग लोगों के नाम व हस्ताक्षर भी हैं.
शरारती तत्वों की करतूत : रेल थाना प्रभारी
रेल थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला शरारती तत्वों का कारनामा प्रतीत होता है. हालांकि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement