जमशेदपुर : जुगसलाई में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जुगसलाई फाटक, महतो पाड़ा रोड, धर्मशाला रोड में गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने वन-वे ट्रैफिक नियम के पालन के लिए घंटों मशक्कत की. नियम तोड़ने वालों को रोका, हल्का बल भी प्रयोग किया. वन-वे नियम तोड़कर दूसरी लाइन में आ गये कई लोगों को बीच रास्ते से लौटने पर मजबूर किया.
महतो पाड़ा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान लोगों से सहयोग का बार-बार अनुरोध कर रही थी. जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक लाउडस्पीकर से वन-वे ट्रैफिक नियम का अनुपालन करने, नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूलने की घोषणा करता रहा.
तीन दिन से जाम नहीं. वन-वे ट्रैफिक लागू होने के बाद पिछले तीन दिन से जाम की समस्या कम हुई है. रेलवे फाटक के समीप के अलावा महतो पाड़ा रोड, मारवाड़ी धर्मशाला रोड में अधिकांश समय ट्रैफिक सामान्य रहा.