16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूबी जेइइ के टॉप 10 में बंगाल बोर्ड का एक भी छात्र नहीं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार जारी हुआ है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस परिणाम के टॉप 10 में एक भी छात्र बेस्ट बंगाल बोर्ड का नहीं है. सूची में टॉप 6 में स्थान पाने वाले छात्र सीबीएसइ से संबद्ध स्कूल में पढ़े हैं, बाकि के चार […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार जारी हुआ है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस परिणाम के टॉप 10 में एक भी छात्र बेस्ट बंगाल बोर्ड का नहीं है. सूची में टॉप 6 में स्थान पाने वाले छात्र सीबीएसइ से संबद्ध स्कूल में पढ़े हैं, बाकि के चार छात्रों ने आइसीएसइ बोर्ड से पढ़ाई की है.
पश्चिम बंगाल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस बार पास हुए 1,05,081 अभ्यर्थियों के आंकड़ों का विश्लेषण जारी किया गया, जबकि पिछले साल सिर्फ टॉप 10,000 छात्रों के विश्लेषणात्मक आंकड़े जारी किये गये थे. पिछले साल 10,000 अभ्यर्थियों में से 47 फीसदी छात्र सीबीएससी बोर्ड के थे. 26 फीसदी वेस्ट बंगाल बोर्ड के, 13 छात्र बिहार बोर्ड के, 9 फीसदी आइएससी और 5 फीसदी दूसरे बोर्ड के अभ्यर्थी थे.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रैंक के आधार पर राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के उच्च माध्यमिक के प्रभारी भवानी शंकर सिंह ने कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने 11वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम में सुधार की पहल की है, लेकिन इस परिणाम से स्पष्ट होता है कि अब भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जिस तरह के पाठ्यक्रम की जरूरत है. उस पैमाने तक अभी तक बोर्ड का पाठ्यक्रम नहीं पहुंच पाया है. यही कारण है कि सीबीएसइ व आइसीएसई बोर्ड के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर है.
लाजपत हिंदी हाइस्कूल (उच्च माध्यमिक) के सहायक शिक्षक शिवशंकर सिंह का कहना है कि बोर्ड के अधीन सरकारी स्कूलों की हालत बहुत अच्छी नहीं है. शिक्षण की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कई हिंदी स्कूलों में प्रधानाध्यपक तक नहीं हैं. शिक्षक प्रभारी से काम चलाया जा रहा है. पैरा शिक्षकों को पढ़ाई की जगह अन्य कार्यों की जिम्मेवारी सौंप दी जा रही है. इससे शिक्षण पर उनका ध्यान बहुत ही कम है. सरकारी स्कूलों में ज्यादातर वे बच्चे भर्ती हो रहे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर है और वे ज्यादा फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं. इन सभी स्थितियों का प्रभाव निश्चित रूप से परिणाम पर पड़ता है.
हावड़ा शिक्षा निकेतन के शिक्षक नवीन कुमार राय का कहा है कि पश्चिम बंगाल बोर्ड का पाठ्यक्रम प्रतियोगितात्मक परीक्षा की दृष्टि से अनुकूल नहीं है. इस कारण वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों की कुछ अपनी बाध्यता भी है तथा शिक्षा का स्तर भी अपेक्षाकृत कमजोर है.
संदीप फिजिक्स क्लासेस के निर्देशक संदीप प्रसाद का कहना है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल जेईई की परीक्षा में फिजिक्स के बहुत सारे प्रश्न सीबीएसइ बोर्ड की पुस्तकों से आये थे. पश्चिम बंगाल के बोर्ड के छात्र केवल अपने बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम ही पढ़ते हैं. इस कारण उनका परिणाम तुलनात्मक रूप से कम रहा है. इसके साथ ही बोर्ड के छात्रों को पश्चिम बंगाल जेईई के साथ-साथ आइआइटी-जेईई की तैयारी भी साथ में करनी चाहिए. इससे इस तरह की प्रतियोगितात्मक परीक्षा निकालना आसान हो जाता है.
एपीएअाइ ने शीघ्र परिणाम निकलने पर दी बधाई
एपीएआइ के अध्यक्ष सरदास तरणजीत सिंह ने पश्चिम बंगाल जेइइ द्वारा जेइइ बोर्ड द्वारा रिकार्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की बधाई दी है. श्री सिंह ने कहा कि वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस बोर्ड के चेयरमैन द्वारा लिये गये निर्णय का स्वागत करते हैं. बहुत ही अल्प समय में परिणाम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द परिणाम निकालने से छात्रों को एडमिशन लेने में सुविधा होगी तथा वे अपनी प्राथमिकता के अनुरूप कॉलेजों का चयन कर पायेंगे.
एडमस सफल जेइइ छात्रों को देगा छात्रवृत्ति
कोलकाता. एडमस विश्वविद्यालय ने सफल जेइइ के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है. एडमस विश्वविद्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 10,000 तक का रैंक का लानेवाले 100 छात्रों को लगातार दो सेमेस्टर तक 100 फीसदी छात्रवृत्ति, 10,001 से 20,000 तक रैंक लानेवाले 200 छात्रों को लगातार दो सेमस्टर तक 25 फीसदी छात्रवृत्ति, 20,001 से 30,000 तक रैंक पानेवाले 300 छात्रों को दो लगातार सेमस्टर तक 10 फीसदी छात्रवृत्ति दी जायेगी. छात्रवृत्ति ट्यूशन फीस तथा फर्स्ट कम फर्स्ट के आधार पर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें