14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने आरसीबी के लचर प्रदर्शन के लिए माफी मांगी, देखें VIDEO

नयी दिल्ली : भारत और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में आरसीबी के नाकआउट चरण में जगह नहीं बना पाने के लिए ‘ तहेदिल से माफी ‘ मांगते हैं. उन्‍होंने कहा, उनकी टीम अगले सत्र में वापसी करेगी. आरसीबी की टीम […]

नयी दिल्ली : भारत और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में आरसीबी के नाकआउट चरण में जगह नहीं बना पाने के लिए ‘ तहेदिल से माफी ‘ मांगते हैं. उन्‍होंने कहा, उनकी टीम अगले सत्र में वापसी करेगी.

आरसीबी की टीम 14 में से आठ मैच गंवाने के बाद आठ टीमों की लीग तालिका में छठे स्थान पर रही. टीम को अपने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा जो कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर रही.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली के गर्दन में लगी चोट, नहीं खेल पाएंगे काउंटी, 15 जून को फिटनेस टेस्‍ट

कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किये वीडियो में कहा , हम नतीजे अपने पक्ष में नहीं कर पाए और हमें सत्र में अपने प्रदर्शन पर काफी गर्व नहीं है. हम जिस तरह खेले उससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची है … प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं.

उन्होंने कहा , हालांकि यह सब जीवन का हिस्सा है और आपको हमेशा वह चीज नहीं मिलती जो आप चाहते हैं. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे समझें कि इसका अगले सत्र में क्या करना है , अगले सत्र में चीजों को बदलना चाहता हूं.

आरसीबी ने राउंड रोबिन चरण के अंतिम चरण में वापसी की कोशिश की लेकिन यह सब काफी देर से हुआ और इससे पहले ही टीम की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी.कोहली ने कहा , अगले साल हम और अधिक प्रयास करेंगे. कोहली 14 मैचों में 54 .8 की औसत से 548 रन बनाने के बाद मौजूदा आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में फिलहाल छठे स्थान पर चल रहे हैं. डिविलियर्स 53 . 33 के औसत से 480 रन बनाकर इस सूची में नौवें स्थान पर चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

PM मोदी के बाद बीवी अनुष्का ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया, शेयर किया वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें