17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल टावर खोलने पहुंचे नप कर्मियों पर की गयी रोड़ेबाजी

पुलिस व मीडिया कर्मी भी हुए रोड़ेबाजी के शिकार लखीसराय : माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में वार्ड नंबर 12 नया टोला में सिधेश्वर सिंह के आवासीय परिसर स्थित टावर खोलने पहुंची टीम पर कथित भू-स्वामी के परिजनों ने छत के ऊपर से […]

पुलिस व मीडिया कर्मी भी हुए रोड़ेबाजी के शिकार

लखीसराय : माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में वार्ड नंबर 12 नया टोला में सिधेश्वर सिंह के आवासीय परिसर स्थित टावर खोलने पहुंची टीम पर कथित भू-स्वामी के परिजनों ने छत के ऊपर से जम के किया रोड़ेबाजी किया, लेकिन तीसरी बार के प्रयास बाद बुधवार को आखिर नगर परिषद ने टावर खोलने में सफलता प्राप्त कर ली. इसके पूर्व भी दो बार नगर परिषद द्वारा टावर खोलने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस बल के आभाव में खाली हाथ रोड़े,पत्थरबाजी के कारण खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था.
रोड़ेबाजी में कई नगर परिषद कर्मियों, पुलिस कर्मियों सहित अगल बगल के पड़ोसी भी चोटिल हुआ. कई पुलिस के जवानों ने अपने हथियार पर लगे इंट के लाल निशान दिखाते हुए हथियार को ही ढाल बना के अपनी रक्षा किये जाने की बातें बतायी. वहीं पड़ोसी सुधीर कुमार ने बताया कि टावर खोलने में भूस्वामी व्योबृद्ध सिधेश्वर सिंह, पुत्र दीपक कुमार, पुत्रबधू बिभा देवी द्वारा छत से पूर्व की भांति इस बार भी लगभग आधा घंटा से अधिक समय तक इट पत्थर से प्रहार किया गया, लेकिन सदर थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में सिर्फ सुरक्षात्मक कार्रवाई के सामने सिधेश्वर सिंह के सारी तैयारी पर पानी फिर गया.
रिलायंस जियो कंपनी के बिहार के कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि जमीन मालिक सिधेश्वर सिंह छत पर अच्छी खासी मात्रा में ईंट का टुकड़ा जमा करके रखा था. वहीं सिधेश्वर सिंह का कहना है रिलाएंस कंपनी द्वारा एकरारनामा के अनुसार किराए का भुगतान नहीं किये जाने के कारण हम सभी परिवार कंपनी का समान उठानें नहीं दे रहे थे. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय का आदेश के आलोक में कार्रवाई किया गया है. वहीं इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियो में खुशी देखी गयी, क्योंकि स्थानीय लोगों को रिहायसी क्षेत्र में टावर लगाए जाने के विरोध में न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा था.
भू-स्वामी समेत उसका पुत्र गिरफ्तार
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 नया टोला निवासी सिधेश्वर सिंह के जमीन पर किसी टेलिकॉम विभाग द्वारा लगाये गये टावर को नगर परिषद पदाधिकारी को हटाने से रोकना महंगा पड़ा, और बुधवार को भू-स्वामी सहित उसके पुत्र को टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें