10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमॉर्टम के बाद दोबारा दफनाया गया बच्चे का शव

डुमरिया : डुमरिया के केंदुआ गांव स्थित रायसेनबेड़ा निवासी हरि देवगम के पुत्र तुराम (गोपाल) देवगम (1) का शव कब्र से निकालने के बाद बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने घर के पास बच्चे के शव को दफना दिया. अंचल निरीक्षक कप्तान सिंह सिंकू व पंचायत सचिव […]

डुमरिया : डुमरिया के केंदुआ गांव स्थित रायसेनबेड़ा निवासी हरि देवगम के पुत्र तुराम (गोपाल) देवगम (1) का शव कब्र से निकालने के बाद बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने घर के पास बच्चे के शव को दफना दिया. अंचल निरीक्षक कप्तान सिंह सिंकू व पंचायत सचिव लखीराज सरदार शव लेकर घाटशिला से रायसेनबेड़ा पहुंचे थे. उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये मुआवजा परिजनों को मिलेगा.

बच्चे के पिता को बैंक में खाता खोलने को कहा गया. विदित हो कि 20 मई को आयी आंधी से हरि देवगम का घर ढह गया था. तुराम के सिर में चोट पहुंची थी. मलबा में दबने से बच्चे की मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन 21 मई को परिजनों ने बच्चे को शव को घर के पास दफना दिया था. सूचना मिलने पर डीसी के आदेश पर कब्र बच्चे के शव निकाला गया.

परिजन से मिले जिप सदस्य
केंदुआ गांव में बुधवार को जिप सदस्य सातरी तापे पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सहायता दी जायेगी. बच्चे के फूफा सेलाय तापे से कहा बैंक में खाता खुलवाने व अन्य काम में मदद करेंगे. मौके पर टोला वासी बड़ा माकरी देवगम, गोरा देवघम, चना देवगम, प्रधान देवगम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें