19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरिडीह में गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी भी किया बरामद जामताड़ा/गिरिडीह : 25 मई को धनबाद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान नगर पुलिस ने चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चारों आरोपी अंतरजिला बाइक […]

पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी भी किया बरामद

जामताड़ा/गिरिडीह : 25 मई को धनबाद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान नगर पुलिस ने चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चारों आरोपी अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. सभी अपराधी जामताड़ा जिले के रहनेवाले हैं. इनके पास से चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी भी बरामद की गयी है. बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए धनबाद के पड़ोसी जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. डीएसपी मुख्यालय प्रमोद कुमार मिश्र व नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में भी मंगलवार को वाहनों की जांच की जा रही थी.
जांच के लिए नगर पुलिस की एक टीम अरगाघाट में तैनात थी. गांडेय की ओर से आ रही दो बाइक को जब पुलिस के जवानों ने रोका तो बाइक को लेकर चालक भागने लगे. इस पर दोनों बाइक को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया और उस पर सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया. बुधवार की शाम को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी पीके मिश्र ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो बाइक के साथ हिरासत में लिये गये चार लोगों से बाइक के कागजात की मांग की गयी तो पता चला कि बाइक चोरी की है.
इनकी हुई गिरफ्तारी : जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत कुरबा गांव निवासी मुख्तार अंसारी उर्फ लोधा मियां (पिता मुस्लिम मियां), इसी थाना इलाके के फूंकबंदी निवासी जुल्फिकार अंसारी (पिता रफीक अंसारी), जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत मूंगियामरनी निवासी एनुल अंसारी पिता (स्व. दाउद अंसारी) व बदरुद्दीन अंसारी (पिता मुस्तकीम मियां) को गिरफ्तार किया गया है.
इस अभियान में डीएसपी पीके मिश्र, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा, गांडेय थाना प्रभारी सुजीत कुमार, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, नगर थाना के सअनि जेपीएन सिन्हा, राजीव कुमार सिंह शामिल थे.
जामताड़ा से बरामद हुई बाइक व स्कूटी
डीएसपी श्री मिश्र ने बताया कि पूछताछ के बाद इन चारों की निशानदेही पर जामताड़ा जिले करमाटांड़ थाना अंतर्गत कुरबा, फूंकबंदी, मूंगियामरनी, बरबादा आदि गांवों में छापेमारी की गयी और चोरी की एक स्कूटी के साथ तीन बाइक को बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि बरामद वाहनों में स्कूटी एक्टिवा (धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा इलाके से चार माह पूर्व चोरी की गयी), हीरो-होंडा सीडी डिलक्स (देवघर के करों थाना इलाके से दो माह पूर्व चोरी की गयी), दो स्पलेंडर, बजाज कंपनी की दो बाइक बरामद किया गया. दो वाहनों की चोरी कहां से हुई है इसका तो पता चल गया है. वहीं अन्य बचे चार वाहनों की चोरी किस इलाके से की गयी थी इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
चार दर्जन मुकदमा है लोधा पर
डीएसपी श्री मिश्र ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से लोधा मियां उर्फ मुख्तार काफी शातिर है और चोर गिरोह का मुख्य सरगना भी. लोधा के खिलाफ धनबाद जिले में 32 मुकदमा तो गिरिडीह मुफस्सिल थाने में एक दर्जन मुकदमा दर्ज है. बताया कि लोधा का पुत्र सद्दाम, दामाद यहां तक बेटियां भी बाइक चोरी में शामिल हैं. इस गिरोह में कई बाइक मिस्त्री भी शामिल हैं.
चरणबद्ध तरीके से खपाया जाता है बाइक
बताया बाइक चोरी में शामिल इस अंतरजिला गिरोह के सदस्य चोरी की प्रक्रिया को तीन चरणों में दुहराते थे. पहले लिफ्टर बाइक की चोरी करता था. बाइक की चोरी करने के बाद लिफ्टर द्वारा रिसीवर को बाइक सौंपा जाता था. रिसीवर बाइक को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर के पास पहुंचता था. यहां के बाद लोधा व उसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधी बाइक को जगह-जगह डिस्ट्रीब्यूट करते थे. इस दौरान बाइक की वास्तविक स्वरूप में भी छेड़छाड़ की जाती थी.
दूसरे शहर में बेचते हैं बाइक
डीएसपी प्रमोद मिश्र ने बताया कि गिरिडीह शहर से बाइक की चोरी करने के बाद बाइक को धनबाद, देवघर, जामताड़ा इलाके में खपाया जाता है. वहीं दूसरे शहर से चोरी की गयी बाइक दूसरे जिले में खपाया जाता है. कहा कि इस गिरोह के जिन लोगों का नाम आया है उसका सत्यापन करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. कहा कि चारों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा गया है और आगे इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें