22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महोत्सव में वैज्ञानिकों ने फसल की अधिक उपज के बताये तरीके

प्रखंड परिसर में खरीफ महोत्सव सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन कुदरा : प्रखंड परिसर में बुधवार को खरीफ महोत्सव अभियान सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ की खेती करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाने के साथ समय से बिचड़े डालने व निर्धारित […]

प्रखंड परिसर में खरीफ महोत्सव सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

कुदरा : प्रखंड परिसर में बुधवार को खरीफ महोत्सव अभियान सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ की खेती करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाने के साथ समय से बिचड़े डालने व निर्धारित समय पर बिचड़े की रोपाई करने के तरीके बताये गये. कृषि उपज बढ़ाने के लिए श्रीविधि से खेती करने व सिंचाई के साथ ही खेतों में उर्वरक डालने की मात्रा का भी सुझाव दिया गया. वहीं, क्षेत्र में धान के अलावा अन्य फसलों की बुआई सहित निराई व उसके उपचार के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में आये सैकड़ों की संख्या में किसानों के बीच कृषि संबंधी बुके वितरित की गयीं. इसमें खरीफ फसल संबंधी जानकारियां दी गयीं. वहीं, खरीफ फसल के अलावा वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के बारे में जानकारी दी गयी. ताकि, किसान खेती के साथ उक्त व्यवसाय कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी के साथ कृषि में अधिक उपज होने का गुर सिखलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने की. मौके पर प्रशिक्षक वैज्ञानिक अमित कुमार अधौरा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख गिरिजेश सिंह, मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह, मोहन सिंह यादव, लघु सिंचाई के कनीय अभियंता सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें