19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान एवं भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्वच्छता को लेकर सभी रेल मंडल को दी गयी विशेष हिदायत के विपरीत जामताड़ा रेल स्टेशन में गंदगी से रेलयात्री परेशान हैं. इसकी बानगी जामताड़ा स्टेशन के महिला-पुरुष शौचालय में देखा जा सकता है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो में […]

जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान एवं भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्वच्छता को लेकर सभी रेल मंडल को दी गयी विशेष हिदायत के विपरीत जामताड़ा रेल स्टेशन में गंदगी से रेलयात्री परेशान हैं. इसकी बानगी जामताड़ा स्टेशन के महिला-पुरुष शौचालय में देखा जा सकता है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो में दो पेशाब खाना में काफी गंदगी रहती है. इसकी सफाई नहीं होने से यहां मूत्र के ढेर पर ही महिला व पुरुष रेलयात्री पेशाब करने को विवश हैं.

वहीं कुछ रेलयात्री रेल नियम की अवहेलना कर प्लेटफॉर्म में जहां-तहां पेशाब करने को विवश हैं. इससे सबसे ज्यादा महिला रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस संबंध में जब प्रभात खबर की टीम जामताड़ा स्टेशन जाकर फोटो लेने लगा तभी इसकी भनक स्टेशन के वरीय पदाधिकारी को लगा एवं सफाई कर्मी अरुण हाड़ी को माइकिंग कर बुलाकर अविलंब सफाई करने का आदेश दिया. इसकी तस्वीर को भी प्रभात खबर की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया.

बोले रेल यात्री
जामताड़ा स्टेशन के पेशाब खाने में यदा कदा ही सफाई होती है. इससे रेलयात्री परेशान रहती है.
काजू शर्मा, रेल यात्री
जामताड़ा जिला मुख्यालय का स्टेशन होने के बाद भी यहां के शौचालय व पेशाब घर की सफाई नहीं होती है. साफ-सफाई को लेकर वरीय रेल पदाधिकारियों एवं स्टेशन प्रशासन की अनदेखी के कारण रेलयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
शेखर भैया, रेल यात्री
सफाई के नाम पर यहां मात्र खानापूर्ति होती है. सफाई के बाद कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होता है. इससे रोजाना यहां गंदगी से रेलयात्री को मजबूरीवश गंदा में ही पेशाब करने को विवश हैं.
प्रसेनजीत बनर्जी, दैनिक यात्री
कहते हैं जामताड़ा स्टेशन प्रबंधक
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक आरएन साव ने कहा कि स्टेशन प्रशासन की ओर से सफाई रोजाना होती है. सफाई कर्मी रोजाना स्टेशन सहित शौचालय आदि की साफ-सफाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें