9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर सरपट दौड़े वाहन

पटना सिटी : सर! खाद्य पदार्थ लदा है. इसमें आलू, प्याज व सब्जी है . हमको जाने दीजिए. कुछ इसी अंदाज में जीरो माईल के पास पहुंचे खाद्य पदार्थ लदे ट्रकचालक पुलिस पदािधकारी व सेक्टर पदाधिकारी से मनुहार कर रहे थे. काफी आरजू- मिन्नत के बाद ट्रक को ले जाने की अनुमति दी जाती है. […]

पटना सिटी : सर! खाद्य पदार्थ लदा है. इसमें आलू, प्याज व सब्जी है . हमको जाने दीजिए. कुछ इसी अंदाज में जीरो माईल के पास पहुंचे खाद्य पदार्थ लदे ट्रकचालक पुलिस पदािधकारी व सेक्टर पदाधिकारी से मनुहार कर रहे थे.
काफी आरजू- मिन्नत के बाद ट्रक को ले जाने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, रास्ते में धनुकी मोड़, बिस्कोमान गोलंबर व पाया संख्या 46 के पास भी ट्रकों को रोकने की कोशिश होती है, लेकिन खाद्य पदार्थ होने की स्थिति में जाने की इजाजत दी जाती है.
दरअसल बीते तीन दिनों से गांधी सेतु पर मालवाहक ट्रकों, भारी वाहन, बालू, मिट्टी व गिट्टी लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है, जिसको अमल में लाने के लिए पुलिस पदाधिकारी ट्रक गांधी सेतु पार नहीं करें, इसके लिए अभियान चला रखा है.
हालांकि, खाद्य पदार्थों व जीवनरक्षक सामग्री लेकर जाने वाले ट्रकों को इससे राहत मिली है. यातायात डीएसपी जेएन ठाकुर ने बताया कि सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर लगाये गये प्रतिबंध का अनुपालन कराने के लिए पुलिस बल व पदाधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं.
सेतु पर टैंकर, गैस व दूध की गाड़ियां रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक चलेंगी, जबकि ट्रैक्टर व मध्यम मालवाहक वाहन को सुबह सुबह आठ से 11 व शाम पांच से आठ बजे तक रोका जाता है. इसके बाद जाने की इजाजत है. हालांकि, छोटे मालवाहक वाहन व छह चक्का वाले ट्रक खाद्य सामग्री लेकर आते हैं, जिनको जाने दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें