विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी राम प्रवेश पाल के ट्रैक्टर को बुधवार के तड़के अपराधियों ने आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. अपराधियों ने घटना स्थल पर एक लिखित पर्चा छोड़ा है. जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश पाल का ट्रैक्टर उनके घर के बाहर खड़ा था. बुधवार की सुबह 3:30 बजे अपराधियों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी.आहट पाकर जब घर वाले बाहर निकले तो अपराधी भाग खड़े हुए.
भागते-भागते अपराधियों ने एक पर्चा भी घटना स्थल पर फेंक दिया. इसमें 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग रखी गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर में लगी आग बुझा दी गयी. रामप्रवेश पाल ने इस संबंध में विश्रामपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.