14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 99 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. 1,25,075 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें 1,05,974 ने परीक्षा दी. 1,05,081 परीक्षार्थी (99 प्रतिशत) सफल घोषित किये गये हैं. 81, 724 छात्र (78 प्रतिशत) और 23, 357 छात्राएं (22 प्रतिशत) पास हुई हैं. कुल पास […]

कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. 1,25,075 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें 1,05,974 ने परीक्षा दी. 1,05,081 परीक्षार्थी (99 प्रतिशत) सफल घोषित किये गये हैं.
81, 724 छात्र (78 प्रतिशत) और 23, 357 छात्राएं (22 प्रतिशत) पास हुई हैं. कुल पास परीक्षार्थियों में बंगाल से 67223 (64 प्रतिशत), बिहार से 24512 (23.3 %), झारखंड से 8605 (8.2 %) और बाकी असम समेत अन्य राज्यों के परीक्षार्थी पास हुए हैं.
साउथ प्वाइंट हाइस्कूल के अभिनंदन बोस परीक्षा में टॉपर हुए हैं.
बुधवार को वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस बोर्ड के चेयरमैन मलयेंदू साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले साल 1,17,544 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इस साल इनकी संख्या 6.4 फीसदी अधिक थी. गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रैंक के आधार पर राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला मिलेगा. इस साल उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में इंजीनियरिंग में 4.6 प्रतिशत और फार्मेसी में 4.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.
डब्ल्यूबीजेइइ में अभिनंदन बने टॉपर
99 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल, पास होने वालों में 64 % बंगाल के
एक नजर
कुल आवेदन 1,25,075
परीक्षा दिये 1,05,974
पास हुए परीक्षार्थी 1,05,081
किस राज्य के कितने परीक्षार्थी हुए पास
राज्य संख्या प्रतिशत
बंगाल 67223 64.00
बिहार 24512 23.30
झारखंड 8605 08.20
त्रिपुरा 941 00.90
असम 439 00.40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें