10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से होगी बेतिया राज की जमीन की मापी

मोतिहारी : बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नहीं है. प्रशासन द्वारा पूर्वी चंपारण में भूमि मापी के लिए आठ अमीन की तैनाती की गयी है. तैनात अमीन भूमि की स्थिति का सर्वे कर रिपोर्ट सौपेंगे. रिपोर्ट के बाद प्रशासन के सहयोग से जमीन खाली कराने की कार्रवाई होगी. जानकारी के […]

मोतिहारी : बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नहीं है. प्रशासन द्वारा पूर्वी चंपारण में भूमि मापी के लिए आठ अमीन की तैनाती की गयी है. तैनात अमीन भूमि की स्थिति का सर्वे कर रिपोर्ट सौपेंगे. रिपोर्ट के बाद प्रशासन के सहयोग से जमीन खाली कराने की कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार हरसिद्धि, तुरकौलिया, रामगढ़वा और केसरिया के लिए अलग से एक-एक अमीन की तैनाती की गयी है.

अमीन द्वारा बेतिया राज की भूमि को चिह्नित करने के बाद उसकी चहारदीवारी के साथ जमीन के चौहद्दी को चिह्नित किया जायेगा. जमीन में सरकारी स्कूल या कोई अन्य सरकारी भवन, निजी भवन, दुकान आदि है तो सर्वे रिपोर्ट में उसका भी जिक्र होगा. बेतिया राज भूमि के मोतिहारी प्रभारी रविशंकर ठाकुर ने बुधवार को बताया कि पूर्वी चंपारण में बेतिया राज की करीब 4637 एकड़ जमीन है, जिसमें सर्वाधिक तुरकौलिया में 600 एकड़ तथा सुगौली में 401 एकड़ है.
उन्होंने बताया कि पहले से जो जमीन लीज पर दी गयी है, वे लोग न कागजात दिखा रहे हैं न ही उसका राजस्व भुगतान कर रहे हैं. ऐसे में जमीन चिह्नित होने के बाद उसका नये सिरे से निलामी की जायेगी. अगर जमीन पर किसी का अवैध ढंग से मकान बना है तो उसे हटाया जायेगा. मोतिहारी शहर व अंचल में भी बेतिया राज की 745 एकड़ जमीन है, जिसमें मोतिहारी प्रखंड कार्यालय के आसपास के अलावा शहर के हवाई अड्डा के पास भी बेसकीमती जमीन है.
अंचल से नहीं मिल रहा है डिजिटल नक्शा : डिजिटल नक्शा मोतिहारी अंचल से नहीं मिलने के कारण मापी कार्य बहुत धीमी गति से चल रही है. बेतिया राज के प्रभारी ने बताया कि जमीन मापी के लिए 100 नक्शे की जरूरत है. इसके लिए 15 हजार का चेक लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन डिजिटल कंप्यूटर संचालक के न मिलने के कारण नक्शा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण परेशानी हो रही है.
सर्वाधिक जमीन मोतिहारी में 745 एकड़
मापी व सर्वे के बाद खाली करने की कार्रवाई
चार प्रखंड में मापी को चार अमीन की तैनाती
पुराने लीजधारक
नहीं दे रहे जमीन
का राजस्व
जमीन पर एक नजर
मोतिहारी -745 एकड़
तुरकौलया-600 एकड़
रामगढ़वा- 362 एकड़
हरसिद्धि-300 एकड़
केसरिया – 210 एकड़
सुगौली- 401 एकड़
घोड़ासहन- 334 एकड़
रक्सौल- 268 एकड़
चिरैया- 142 एकड़
ढाका- 112 एकड़
चकिया-60 एकड़
पीपराकोठी- 51 एकड़
तेतरिया- 11 एकड़
कल्याणपुर-10 एकड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें