कोलकाता : श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के छात्र बिपिन कुमार मंडल पश्चिम बंगाल जेइइ में ओबीसी-ए श्रेणी में प्रथम रैंक हासिल किया है, जबकि सामान्य श्रेणी में मेरिट की रैंकिंग 65 है तथा फार्मेसी में रैंकिंग 80 है. दमदम मेट्रो स्टेशन के पास रहनेवाले बिपिन का कहना है कि वह शुरू से ही श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के छात्र रहे हैं.
Advertisement
श्री जैन विद्यालय के बिपिन को ओबीसी श्रेणी में रैंक वन
कोलकाता : श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के छात्र बिपिन कुमार मंडल पश्चिम बंगाल जेइइ में ओबीसी-ए श्रेणी में प्रथम रैंक हासिल किया है, जबकि सामान्य श्रेणी में मेरिट की रैंकिंग 65 है तथा फार्मेसी में रैंकिंग 80 है. दमदम मेट्रो स्टेशन के पास रहनेवाले बिपिन का कहना है कि वह शुरू से ही श्री जैन […]
इस वर्ष उन्होंने 12वीं की परीक्षा दी है. परीक्षा का परिणाम संतोषजनक रहा है, लेकिन आइआइटी एडवांस की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा हूं. उसके बाद कोई निर्णय लूंगा. बिपिन ने बताया कि उनके पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां गृहणी हैं. श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के उच्च माध्यमिक के प्रभारी भवानी शंकर सिंह ने कहा कि बिपिन की इंजीनियरिंग की परीक्षा में रैंकिंग से उन लोगों को काफी खुशी हुई है. स्कूल छात्रों बेहतर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने की पूरी काशिश करता है.
हर विषय में समान ध्यान देना जरूरी : नमन बियानी
कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों की रैंकिंग में छठवां स्थान पानेवाले नमन बियानी हैं. वह अलीपुर रोड स्थित श्रीश्री अकेडमी के विद्यार्थी हैं. ज्वाइंट इंट्रेंस में मिली सफलता के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि वह टॉप टेन में जरूर जगह बनायेंगे. उन्होंने कहा कि वह मैथ, फिजिक्स और कैमिस्ट्री तीनों विषय पर समान रूप से समय दिया है. वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई करते हैं. आधा घंटा वक्त विषयों के रिवीजन में देते हैं. हर विषयों पर ध्यान देना जरूरी है.
नियमित रूप से मन लगाकर करें पढ़ाई : साहा
कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा में तीसरा स्थान मिलने से अर्चिष्मान साहा के साथ उसके परिजन भी काफी खुश हैं. अर्चिष्मान महानगर के डीपीएस (रुबी पार्क) का छात्र है. साहा का कहना है कि उसने 12-13 घंटे या पूरी रात जाग कर पढ़ाई नहीं की बल्कि जो भी पढ़ा नियमित रूप से और मन लगाकर पढ़ा. वह रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई करता है.
साथ ही परीक्षा की तैयारी में उसके परिवार और शिक्षकों का बड़ा योगदान है. डीपीएस रूबी पार्क की प्रिंसिपल अनुश्री घोष ने कहा कि वेस्ट बंगाल जेइइ में अर्चिस्मान की उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का विषय है. वह बहुत ही मेहनती छात्र है. उसके अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत ही मेहनत की है.
टॉप टेन में स्थान पाने की आशा न थी : देवज्योति कर
कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा में देवज्योति कर को पांचवां स्थान मिला है. वह एपीजे स्कूल (साल्टलेक) का विद्यार्थी है. उसने कहा कि वह काफी खुश है. परीक्षा देने के बाद उसे विश्वास था कि वह टॉप 20 में जरूर होगा, लेकिन टॉप टेन में वह स्थान बना पायेगा, इसकी आशा नहीं थी. स्कूल खुले रहने पर वह घर पर रोजाना तीन-चार घंटे पढ़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement