9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका की चेन छीन भाग रहे उचक्के को भीड़ ने पीटा

पुलिस ने लिया हिरासत में, स्टेशन रोड में पुरानी बिजली कॉलोनी मोड़ के समीप हुई घटना जहानाबादा : शहर के स्टेशन रोड पर पुरानी बिजली कॉलोनी मोड़ के समीप बुधवार को दिनदहाड़े एक शिक्षिका के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई […]

पुलिस ने लिया हिरासत में, स्टेशन रोड में पुरानी बिजली कॉलोनी मोड़ के समीप हुई घटना

जहानाबादा : शहर के स्टेशन रोड पर पुरानी बिजली कॉलोनी मोड़ के समीप बुधवार को दिनदहाड़े एक शिक्षिका के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस नाका नंबर 1 पर पहुंची और आरोपित युवक को नगर थाना ले गयी. युवक विश्वकर्मा मिस्त्री पूर्वी ऊंटा मोहल्ले का निवासी बताया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के समक्ष उसने उक्त घटना से इन्कार किया है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्वी ऊंटा मोहल्ले के निवासी और चमनबिगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मधु कुमारी दोपहर में स्कूल से लौट रहीं थीं. उक्त महिला का कहना है कि घर जाने के क्रम में जब वह पुरानी बिजली कॉलोनी के समीप से गुजर रहीं थीं. उसी दौरान युवक उनके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा. महिला ने हल्ला मचाया. चोर-चोर की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गये और उसे पकड़ लिया.
इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पीटते हुए उसे नाका नंबर 1 पर लाया गया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर नगर थाने के एसआई योगेंद्र कुमार वहां पहुंचे और आरोपित युवक को हिरासत में थाना ले गये. पिटाई के दौरान भी युवक छिनतई की उक्त घटना में अपने को शामिल होने से इन्कार कर रहा था. आरोपित का पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. मामले की तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें