14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियागंज का लीची बाजार गुलजार, बड़ी संख्या में आ रहे हैं खरीदार, पूरे उत्तर बंगाल में हो रही आपूर्ति

कालियागंज : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आम तथा लीची को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है .क्योंकि यह दोनों ही फल गर्मी के मौसम में ही मिलते हैं.इस साल भी उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में स्थित लीची बाजार गुलजार हो गया है. भारी संख्या में थोक खरीदार इस बाजार में […]

कालियागंज : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आम तथा लीची को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है .क्योंकि यह दोनों ही फल गर्मी के मौसम में ही मिलते हैं.इस साल भी उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में स्थित लीची बाजार गुलजार हो गया है.
भारी संख्या में थोक खरीदार इस बाजार में लीची खरीदने के लिए आ रहे हैं. कालियागंज रेलवे स्टेशन के ठीक पास ही लीची बाजार है. पूरे उत्तर दिनाजपुर जिले के साथ-साथ दक्षिण तथा मालदा जिले के भी काफी किसान लीची बेचने के लिए यही आते हैं. जबकि यहां से लीची खरीदने के लिए ना केवल उत्तर दिनाजपुर जिले ब्लकि पूरे उत्तर बंगाल से खरीदार आते हैं.
यहां सनी मंदिर के निकट स्थित बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है.मुंबई, बेदाना, इलायची,मुजफ्फरपुर आदि कई प्रकार लीची यहां पाए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर लीची की काफी मांग है. मिली जानकारी के अनुसार अभी लीची की कीमत थोड़ी अधिक है. थोक बाजार में ही 500 से लेकर 800 रूपये सैकड़ा के हिसाब से लीची की बिक्री हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें