चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत कुंदर पंचायत के गोपालपुर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को अपने सहोदर भाई नरेश पासवान एवं युगेश्वर पासवान के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में नरेश पासवान एवं उसकी पत्नी रूबी देवी लाठी-डंडे व रड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के संबंध में घायल रूबी देवी ने बताया कि मारपीट करने वालों में युगेश्वर पासवान, उनका पुत्र अजय पासवान, सुजीत पासवान, उसकी पुत्री अनीषा कुमारी एवं मनीषा कुमारी के अलावा उसके पुत्रवधू पूजा भी शामिल थीं.
उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर ये लोग घर में गाली-गलौज करते हुए प्रवेश कर गया, जिसका विरोध करने पर पति सहित पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में घायल दंपत्ति द्वारा चानन थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि घायल दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.